रामसिंह चाडी का ओसियां पहुंचने पर हुआ भव्य स्वागत

जोधपुर-  रावणा राजपूत सेवा संस्थान के चुनाव संपन्न हुए लगभग एक महीना बीत गया लेकिन स्वागत कार्यक्रम का दौर अभी भी जारी है, इसी क्रम में राम सिंह चाडी के निर्विरोध देहात जिलाध्यक्ष बनने के बाद ओसियां तहसील के खिन्दाकौर गांव में (ससुराल) पहुंचने पर गाजेबाजे एवं गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया गया। श्री चाडी दुसरी बार निर्विरोध जिलाध्यक्ष चुने गये है। पिछले कार्यकाल में लोहावट विधानसभा क्षेत्र की सामाजिक स्तर पर जातिगत जनगणना के मुद्दे पर सुर्खियों में रहे। श्री चाडी से पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने  बताया कि इस बार  पूरे जोधपुर जिले के ग्रामीण क्षेत्रों की जातिगत जनगणना, बालिका शिक्षा एवं समाज में फैली कुरीतियों को मिटाने पर जोर दिया जाएगा । श्री चाडी ने सभी का आभार जताते हुए बताया की धरातल पर काम करने से विश्वसनीयता बढ़ती है पारदर्शिता के साथ कार्य करना मेरी आदत रही है शायद यही वजह  रही कि समाज ने मुझे दूसरी बार निर्विरोध अध्यक्ष बनने का मौका दिया। इस मौके पर श्री गाइड सिहं, अनोप सिंह, सवाई सिंह, हनुमान सिंह, सुमेर सिंह, नरपत सिंह, उमेद सिंह ,लक्ष्मण सिंह,  हीर सिंह, किशन सैन, रैंवत राम,भगवान सिंह खिन्दाकौर सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।