हनुमानगढ़ निवासी अंशिका चौधरी को पत्रकारिता की मास्टर डिग्री में मिला स्वर्ण पदक

जयपुर । गुरुवार को जोधपुर के जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय में 18 वाँ दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया जिसमें हनुमानगढ़ की अंशिका चौधरी को मास्टर ऑफ आर्ट्स जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन के परीक्षा परिणाम में अव्वल रहने पर स्वर्ण पदक प्रदान किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि राज्यपाल कलराज मिश्र व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व व उच्च शिक्षा मंत्री राजेंद्र यादव भी वर्चुअल माध्यम से उपस्थित रहे ।इस परीक्षा में 4 सेमेस्टर में कुल 2000 में से 1519 अंक हासिल कर 75.95 प्रतिशत प्राप्त किए। अंशिका मूलतः हनुमानगढ़ जिले के हनुमानगढ़ टाउन के नई आबादी की निवासी हैं पिता स्वर्गीय जयसिंह जी गोदारा जिनका देहांत 2018 में हो गया पेशे से कृषि थे लेकिन LLB पास होने के कारण पढ़े-लिखे होने की वजह से उन्होंने ही अंशिका को पढ़ने के लिए हमेशा प्रोत्साहन किया। वही माता अंजु ऊर्फ लीलावंती गृहणी हैं और पिता के जाने के बाद उन्होंने ही हमेशा हिम्मत बढ़ाई हैं। अंशिका ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और बहन भाई पारुल , मेहूल व मंगेतर हर्ष चौधरी, गुरुजनों और व सहपाठियों को दिया है।