राजस्थान
गहलोत सरकार ने किया राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति का गठन
जयपुर:-
अब जवाबदेही से नहीं बच सकती पुलिस, गहलोत सरकार ने किया राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति का गठन, जस्टिस एच.आर.कुडी को बनाया पांच सदस्यीय समिति का अध्यक्ष, पूर्व विधायक गोपाराम मेघवाल, सुनीता भाटी, अजीज दर्द सदस्य व एडीजी हवासिंह घुमरिया सदस्य सचिव नियुक्त।
प्रदेश में लगातर ऐसे कई मामले सामने आ रहे थे जिनमें पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही थी जिसके चलते मामले सरकार एवं कोर्ट तक पहुंच रहे थे, पीड़ित सरकार के पास जन सुनवाई में मामले लेकर पहुंच रहे थे। ऐसे बढ़ते हुए मामलो को देखते हुऐ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य स्तरीय पुलिस जवाबदेही समिति का गठन किया।