मकराना में घर-घर जाकर सीवरेज लाइन व स्वच्छता की जानकारी दी

मकराना :- राजस्थान नगरीय आधारभूत विकास परियोजना की सामुदायिक जागरूकता एवं जन सहभागिता इकाई के जागरूकता कार्यक्रम के तहत रूडिप के अधिशाषी अभियंता श्री गुरूतेज सिंह के मार्गदर्शन में कनिष्ठ अभियंता श्रीकांत यादव के सहयोग से बालाजी कॉलोनी में घर-घर जाकर आरयूआईडीपी परियोजना की जानकारी स्थानीय आमजन को दी गयी।
जागरूकता के तहत एलएनटी के एसओटी सदस्यों ने बताया कि सीवरेज से आपके यहा गन्दगी नहीं होगी नालिया सूख जायेगी मच्छर मक्खी में कमी आयेगी गन्दगी से फैलने वाली बीमारियो से निजात मिलेगी शहर साफ सुथरा एवं स्वच्छ बनेगा जिससे पर्यावरण सही रहेगा। सीवर लाइन में आपके घर के टॉयलेट, रसोई व बाथरूम के पानी को जोडा जायेगा तथा इस गंदे पानी को शोधन संयंत्र द्वारा शोधित कर कृषि कार्य हेतु उपयोग में लिया जायेगा। आप सभी के पूर्ण सहयोग से परियोजना के कार्य समय पर पूरे होंगे और इनका लाभ आम जनता को मिलेगा।
सोशियल आउटरीच टीम के ओमप्रकाश व सीआर चौधरी ने सीवरेज कार्य में आमजन की भूमिका, सहभागिता सुनिश्चित कर सुविधाओं के बेहतर रख-रखाव के बारें में बताते हुए स्थानीय आमजन से अपील की जहाँ पर कार्य प्रगति पर वहाँ पर नहीं जाए एवं ना ही बच्चों को जाने दें सुरक्षा का पूरा ध्यान रखें।