बेटियों की उन्नति से ही, राष्ट्र की उन्नति संभव - गजेन्द्र शेखावत

दिल्ली/ जोधपुर- जोधपुर सांसद केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस के अवसर पर देश की सभी बेटियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपनी दोनों बेटियों की फ़ोटो भी सोशल मीडिया पर शेयर की और कहा कि बेटियों की उन्नति से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है।
भाजपा जोधपुर संभाग मीडिया प्रमुख अचल सिंह मेड़तिया ने बताया कि केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत ने राष्ट्रीय बालिका दिवस पर
अपनी दोनों बेटियों सुश्री सुहासिनी शेखावत व सुश्री सुरंगमा शेखावत की सोशल मीडिया पर शेयर करके बधाई दी है। शेखावत ने सोशल प्लेटफॉर्म पर दोनो बेटियों के साथ फोटो शेयर की। शेखावत अपनी बड़ी बेटी सुहासिनी और छोटी बेटी सुरंगमा से बेहद स्नहे रखते हैं और बेटियों को ही सबसे बड़ा धन मानते हैं। उनके एक बेटा अर्जुन शेखावत हैं। सोशल मीडिया पर अपनी दोनों बेटियों के साथ शेयर की गई फोटो काफी वायरल हो रही है। इसके जरिए उन्होंने आमजन को संदेश दिया कि बेटियां ही सबसे बड़ा धन हैं। मंत्री शेखावत ने कहा कि बेटियों की उन्नति से ही राष्ट्र की उन्नति संभव है। शिक्षित एवं आत्मनिर्भर बेटियां ही सशक्त भारत एवं सृष्टि के विकास का आधार है। आइये आज हम सभी 'बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ' के नारे को दोहराते हुए हमारी बेटियों के उज्ज्वल भविष्य की संरचना करे तथा समाज में व्याप्त कुरीतियों को खत्म करने संकल्प करें। उन्होंने कहा कि अपनी बेटियों का
ख्याल रखिए। हमारी बेटियां हमारा मान-अभिमान और स्वाभिमान है।