साथीन गाँव की ज्योति कूड़िया ने राष्ट्रीय सीनियर घुड़सवारी खेल प्रतियोगिता में रजत पदक जीता

जोधपुर:-
भोपालगढ़ कस्बा के निकटवर्त्ती साथीन गांव की निवासी घुड़सवार ज्योति कुड़िया ने मेरठ में राष्ट्रीय सीनियर घुड़सवारी खेल प्रतियोगिता 2022 में रजत पदक हासिल किया गया। समाजसेवी रामचन्द्र कुड़िया ने बताया कि सागर घुड़सवारी खेल अकादमी जयपुर की राष्ट्रीय सीनियर घुड़सवार ज्योति कुड़िया ने आरवीसी सेन्टर मेरठ में आयोजित राष्ट्रीय सीनियर घुड़सवारी ड्रेसार्ज खेल प्रतियोगिता 2022 में अपने कौशल का प्रदर्शन करते हुए। रजत पदक हासिल किया है। वनस्थली विद्यापीठ निवाई की बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा घुड़सवार ज्योति कुड़िया को रिमाउन्ट वैटेनरी कोर एंड सेंटर मेरठ में इक्वेस्ट्रियन फेडरेशन ऑफ इंडिया के अधिकारियों द्वारा रजत पदक पहनाकर प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। इससे पहले ज्योति कुङिया ने सागर घुड़सवारी खेल एकेडमी जयपुर में कैप्टन भागीरथसिंह कुङिया एवं कोच सूबेदार भंवरलाल चौधरी के नेतृत्व में संघन प्रशिक्षण प्राप्त किया। दिसम्बर माह में एमेच्युर राइडर क्लब मुंबई में आयोजित जूनियर नेशनल ड्रेसार्ज कंपटीशन में कांस्य पदक जीता।
ज्ञात रहे कि ज्योति कुङिया के पिता कैप्टन भागीरथसिंह कुङिया ने भी बुसान एवं दोहा एशियाई घुड़सवारी खेल प्रतियोगिता 2002 व 2006 में पदक जीतकर पूरे विश्व में भारत का परचम लहराते हुए राजस्थान का नाम रोशन किया था। साथीन गांव की ज्योति कुड़िया द्वारा राष्ट्रीय सीनियर घुड़सवारी खेल प्रतियोगिता 2022 मेरठ में रजत पदक जीतने पर उनके साथीन स्थित निवास स्थान सागर सदन पर बधाई देने वालों का तांता लग गया व पूरे गांव में खुशी की लहर छा गई। कंवराराम कड़वासरा रामचंद्र कुड़िया सुरेन्द्र मुन्दिड़याड़ा आदि मौजूद रहें।