राज्य सरकार की मंशानुरूप शिविरों की सफल क्रियान्विति सुनिश्चित करें- जिला कलेक्टर पीयूष समारिया

नागौर - जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने मंगलवार को जिले के समस्त उपखण्ड अधिकारियों,विकास अधिकारियों व नगरीय निकाय के अधिकारियों के साथ वीसी के माध्यम से समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। 

जिला कलेक्टर ने इस दौरान समस्त अधिकारियों को सम्पर्क पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों की समीक्षा कर सभी अधिकारियों को पोर्टल पर दर्ज प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने 15 जुलाई से शुरू हुए प्रशासन शहरों के संग अभियान के बारे में चर्चा करते हुए सभी अधिकारियों को राज्य सरकार की मंशानुरूप शिविरों का सफल क्रियान्वयन करते हुए अधिकाधिक पट्टे जारी कर आमजन को लाभान्वित करने की बात कही। उन्होंने समस्त अधिकारियों को सप्ताहांत तक वार्ड वार सर्वे करवाकर विस्तृत कार्ययोजना के साथ पट्टो के आवेदन निस्तारण करने की बात कही। 

जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने इस दौरान स्टेट ग्रांट एक्ट,लीज होल्ड से फ्री होल्ड, 69 ए के प्रकरण,भवन निर्माण स्वीकृति आदि की समीक्षा कर प्रगति लाने के निर्देश दिये। उन्होंने शिविरों का अधिकतम प्रचार प्रसार करने,इंदिरा गांधी शहरी क्रेडिट कार्ड योजना के आवेदन बढ़ाने,शहरी रोजगार गारंटी योजना की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। जिला कलेक्टर समारिया ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम पर चर्चा करते हुए कहा कि जिले में पंचायत समिति व नगरीय निकायों द्वारा वितरण किया जाएगा जिसके सम्बंध में पूर्व तैयारी सुनिश्चित की जाए।

इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर मोहन लाल खटनावलिया,अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी दलीप कुमार,उपखण्ड अधिकारी सुनील पंवार उपस्थित रहे। वहीं जिले के समस्त ब्लॉक स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।