शिक्षा राष्ट्रीय संपन्नता एवं राष्ट्र कल्याण की कुंजी है - खीचड़

फलोदी/जोधपुर

पीलवा कस्बे में स्थित विज्डम उच्च माध्यमिक विद्यालय मे प्रथम स्थापना दिवस मनाया गया विद्यालय के संस्था प्रधान दिनेश खीचड़ ने बताया कि आज ही के दिन 6 सितंबर 2021 को विद्यालय की स्थापना की गई जिसका उद्देश्य ग्रामीण परिवेश में उत्कृष्ट शिक्षा मुहाया करवाना है। विद्यालय  प्रथम दिवस में मात्र 26 विद्यार्थियों से वर्तमान सत्र में 700 विद्यार्थियों को गुणवत्ता पूर्ण  शिक्षा दे रहा है जिसमें  विद्यालय के समस्त कर्मचारियों की मेहनत लगन तथा ग्रामीणों का विशेष योगदान रहा रहा है इस दौरान निदेशक लक्ष्मण खीचड़, प्रधानाचार्य सुरेश कुमार खीचड़, वरिष्ठ अध्यापक राजेशजी, महेंद्र चौधरी, देवकिशन, बाबूलाल, छात्रावास प्रभारी जितेंद्र लटियाल, हरीशजी ,जसवंत सिंह, भवानी सेन, लक्ष्मणजी, मोतीलाल, अध्यापिका उर्मिला,  मीनाक्षी, संतोष तथा गांव के गणमान्य नागरिक मनोहरलाल, सहीराम सेठ ,भवानीसिंह फतेहसिंह, प्रेमसिंह, मेघाराम सुथार गोपाल खीचड़ व समस्त छात्र-छात्राएं मौजूद रहे इन सभी ने मां शारदा के आगे दीप प्रज्वलित कर आशीर्वाद की कामना की तथा बच्चों का हौसला अफजाई किया