राजस्थान में सरकार की नीतियों के कारण निवेशक हो रहे हैं आकर्षित-रावत

सीकर: उद्योग मंत्री शकुंतला रावत ने कहा है कि राज्य सरकार की नीतियों की बदौलत प्रदेश में निवेश के लिए निवेशक आकर्षित हो रहे हैं और विभिन्न क्षेत्रों में निवेश की इच्छा जता रहे हैं। श्रीमती रावत ने आज यहां मीडिया से यह बात कही। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सुखी और निरोगी राजस्थान के विजन के कारण यह संभव हो रहा है और राज्य की तरफ से मिलने वाली सुविधाओं एवं नीतियों के कारण निवेश के लोग आकर्षित होने लगे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार चाहती है कि राज्य में अधिक से अधिक निवेशक आये। राजस्थान की भौगोलिक स्थिति भी ऐसी हैं कि जहां निवेश के कई अवसर हैं और सौर ऊर्जा के संयंत्रों के लिए हजारों-करोड़ों का निवेश के लिए सीमांत जैसलमेर एवं बाड़मेर क्षेत्र में इच्छा जताई गई हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में रंगाई, हस्तकर्घा, कपड़े आदि पारंपिरक उद्योगों में कपड़े में भीलवाड़ा पहले नम्बर पर हैं और सरकार उद्योगों को प्रोत्साहन के लिए निवेशकों को ऋण पर ब्याज अनुदान दे रही हैं जिसमें 25 लाख रुपए पर आठ प्रतिशत, पांच करोड़ करोड़ पर छह और दस करोड़ के निवेश पर पांच प्रतिशत ब्याज अनुदान दे रही हैं। उन्होंने कहा कि इसके अलावा सरकार निवेशक को एक ही छत के नीचे सारी सुविधायें उपलब्ध करा रही हैं ताकि उसे कोई चक्कर नहीं लगाने पड़े। उन्होंने कहा कि सरकार के द्वारा करोड़ों रुपए अनुदान राशि के रुप में देने एवं सारी सुविधाएं उपलब्ध कराने तथा जिले वार निवेशकों को आमंत्रित करने के कारण निवेशक प्रदेश में निवेश के लिए आकर्षित हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले पिछले दो साल में कोरोना महामारी के कारण भी निवेशकों में एक डर भी था लेकिन अब सरकार की नीतियों को देखकर वे निवेश के लिए आकर्षित होने लगे हैं। श्रीमती रावत ने कहा कि आगामी 24 एवं 25 जनवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले इनवेस्ट राजस्थान समिट में कई निवेशकों के शुरु होने वाले उद्योगों का उद्धाटन भी किए जायेंगे। उन्होंने कहा कि 12 जनवरी को सीकर में आयोजित रोड शो में कई लोग भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि राज्य की कांग्रेस सरकार ने जनता से किए वादों में अब तक 80 प्रतिशत वादें पूरे कर लिए हैं और इसके तहत योजनाएं पूरी हो चुकी हैं और धरातल पर उतर चुकी है।