जैसलमेर के चाँदन के पास मालगाड़ी पटरी से उतरी, कोई हताहत की खबर नहीं


जैसलमेर:- जैसलमेर के चाँदन गांव के पास जेठा में आज सुबह मालगाड़ी पटरी से उतरी है, जैसलमेर से जा रही जोधपुर की तरफ रेलगाड़ी जो कि लाइम स्टोन से भरी हुई थी। जिसमे एक दर्जन से अधिक डिब्बे पटरी से उतरे है। जानकारी के अनुसार किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। जैसलमेर के रामगढ़ से जोधपुर की तरफ जा रही थी मालगाड़ी जो कि अनियंत्रित होने के कारण डिब्बे पटरी से उतर गए है। रेलवे के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे है। किसी के भी हताहत होने की खबर नहीं मिली है।

लाइम स्टोन से भरी हुई थी मालगाड़ी

जैसलमेर के सोनू मांइन्स से लाइम स्टोन भरकर जोधपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी चाँदन के जेठा गांव में डिब्बे पटरी से उतर गए है। रेलवे के अधिकारियों को जानकारी मिलने पर मौके पर आला अधिकारी पहुंच गए है घटना की जानकारी भी ले रहे है। पटरी से डिब्बों के उतरने के कारण लाइम स्टोन बिखर गया है।

रेलगाड़ियां बाधित रहेगी

जोधपुर, जयपुर तथा बीकानेर से जैसलमेर की तरफ आने वाली सभी यात्री रेलगाड़ियों का एकमात्र यही रास्ता होने के कारण आज सभी रेलगाड़ियां के लिए आने जाने वाला रास्ता बाधित रहेगा। मालगाड़ी के एक दर्जन से अधिक डिब्बों के पटरी से उतरने के कारण पूरा रास्ता बाधित रहेगा। यात्री रेलगाड़ियां भी बंद रहेगी। रेवले अधिकारियों की जिम्मेदारी बढ़ गई है कि इस मालगाड़ी को तुरंत प्रभाव से ठीक करके पटरियों को ठीक किया जाए।

Credit :- Lalu Singh Sodha