सड़क हादसे में घायलों को अस्पताल पहुंचा कर दिव्या गहलोत ने मानवता का दिया अनूठा परिचय

बाडमेर :-


बालोतरा जोधपुर हाईवे पर पिकअप और ट्रक के एक्सीडेंट से बालोतरा निवासी दो युवक घायल हो गए।

इस घटना की तुरंत जानकारी मिलने पर राजस्थान प्रदेश महिला कांग्रेस की महासचिव दिव्या गहलोत शोभानी ने घायलों को उपचार के लिए जोधपुर मथुरा दास माथुर अस्पताल इमरजेंसी वार्ड में तुरंत प्रभाव से एडमिट करवाया और उनका प्राथमिक उपचार करवाया गया गंभीर घायल दोनों व्यक्ति सकुशल है।


महिला कांग्रेस की प्रदेश महासचिव दिव्या का पैतृक निवास बालोतरा है विगत लंबे समय से जोधपुर में निवासरत है। 

दिव्या ने मानवता का सराहनीय और अनूठा परिचय देते हुए घायलों को अति शीघ्र अस्पताल पहुंचाया ताकि उनको शीघ्र राहत मिल सके


दिव्या हमेशा सामाजिक सेवाओं में अग्रणी और मानवता का अनूठा परिचय देने में अपनी अग्रणी भूमिका अदा करती है।