राजस्थान
नागौर कलेक्ट्रेट परिसर में 21 जुलाई को होगी जिला स्तरीय जनसुनवाई

नागौर - मुख्य सचिव जन अभाव अभियोग निराकरण विभाग के निर्देशानुसार जन भावना के अनुरूप पारदर्शी एवं संवेदनशील वातावरण में आमजन की परिवेदनाओं की सुनवाई एवं त्वरित समाधान के लिए माह के तीसरे गुरुवार को जिला स्तरीय जनसुनवाई होगी।
जिला कलेक्टर पीयूष समारिया ने बताया कि 21 जुलाई को सुबह 11 बजे कलेक्ट्रेट परिसर में स्थित भारत निर्माण राजीव गांधी सेवा केंद्र में जिला स्तरीय जनसुनवाई का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने सभी जिला व ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को अपने अपने विभागों से सम्बंधित बकाया प्रकरणों की प्रगति रिपोर्ट एवं पूर्ण तैयारी के साथ बैठक में उपस्थित होने के लिए निर्देशित किया है।