धारीवाल-जोशी को फिर लिया निशाने पर, इशारों में कसा दिव्या मदेरणा ने तंज

राजस्थान में पार्टी आलाकमान की सख्ती के बावजूद भी कांग्रेस विधायकों विधायकों की बयानबाजी जारी है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा ने एक बार फिर इशारों में गहलोत समर्थक मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी पर निशाना साधा है। दिव्या मदेरणा ने ट्वीट कर लिखा- ''मेरी सलाह इन्हें झूठ बोला है तो कायम भी रहो उस पर 'जफर'। आदमी को साहब-ए-किरदार होना चाहिए।'' उल्लेखनीय है कि मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी को कारण बताओ नोटिस का जवाब 6 अक्टूबर तक देना है। कल मियाद पूरी होने वाली है। चर्चा है कल सोनिया गांधी भी दिल्ली में रहेंगीं। दोनों मंत्रियों को आरटीडीसी के चैयरमेन को अनुशासन समिति को अपना पक्ष सौंपना है। नोटिस जारी करने के हिसाब से जबाव देनी की 10 दिन की मियाद 6 अक्टूबर को पूरी होने जा रही है। 27 सितंबर को नोटिस जारी इन नेताओं से जवाब मांगा था।आपकों बता दें जोधपुर के ओसिया विधानसभा से कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा इससे पहले भी मंत्री शांति धारीवाल और महेश जोशी पर निशाना साध चुकी है। दिव्या मदेरणा ने बतौर मुख्य सचेतक महेश जोशी के दिशा-निर्देश मानने से ही इंकार कर दिया है। कांग्रेस विधायक दिव्या मदेरणा यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल को भी निशाने पर ले चुकी है। उल्लेखनीय है कि बीते रविवार को गहलोत समर्थक मंत्रियों और विधायकों ने कांग्रेस विधायक दल की बैठक का बहिष्कार कर दिया था। कांग्रेस के दोनों पर्यवेक्षक अजय माकन और मल्लिकार्जुन खड़गे बिना बैठक के ही दिल्ली रवाना हो गए। गहलोत समर्थक मंत्रियों और विधायकों का कहना है कि हमें पायलट मंजूर नहीं है। चर्चा थी कि विधायक दल की बैठक में नए सीएम के नाम की घोषणा होनी थी। लेकिन सीएम गहलोत समर्थकों ने बैठक का बहिष्कार कर दिया।