राजस्थान
ओडा सेउड़ा सड़क का डामरीकरण की उठ रही मांग

जावाल - एक ऐसा गांव जहां पर बरसात के दिनों में चारों तरफ से कनेक्टिविटी कट जाती हैं। उस गांव में ना तो रोडवेज की बस चलती हैं ओर ना ही प्राइवेट बस हां समय-समय पर सूखे दिनों में जालोर से फालना के लिए एक बस चलती है, परन्तु वह भी बरसात के दिनो में बंद हो जाती है। यह वाक्या है शिवगंज तहसील के गांव ओडा ग्राम पंचायत जिसके अधिन चार गांव आते हैं जिनमें से एक गांव सेउड़ा ग्राम पंचायत से जुड़ा है, परन्तु डामरीकरण का मार्ग से 15 किमी. घूम कर आना पड़ता है। ऐसे में यदि ओडा सेउडा डामरीकरण हो जाता है तो न केवल ओडा व सेउडा के ग्रामीणों को सुविधा मिलेगी परंतु शिवगंज तहसील के कैलाशनगर, मनादर, झाड़ोली, जुबलीगंज तथा तलेटा आदि गांवों को सिरोही जिला मुख्यालय जाने के लिए कम दूरी तय करनी पड़ेगी।