उपद्रवियों के खिलाफ कार्यवाई की माँग - हिंडौन में हिन्दुवादी संगठनों ने सौंपा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

देश में बढ़ रहे हिंसा करने वालों उपद्रवियों के खिलाफ कार्रवाई करवाने की मांग को लेकर विश्व हिंदू परिषद,बजरंग दल और हिंदूवादी संगठनों ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम को ज्ञापन दिया है।

रामनवमी के दिन शोभायात्रा पर की पत्थरबाजी

हिंदूवादी संगठनों के पदाधिकारियों ने बताया कि पिछले कुछ समय से देश भर में कट्टरता बढ़ती जा रही है। जिसके तहत योजना पूर्वक हिंदुओं पर हमले किए जा रहे हैं। वर्ष प्रतिपदा एवं रामनवमी पर देश भर में शोभायात्रा पर उपद्रवियों द्वारा हमले किए गए। जिसके कारण अनेक स्थानों पर कर्फ्यू लगाना पड़ा। जिससे देशभर में तनाव की स्थिति बनी रही। इसके बाद में हनुमान जयंती की शोभायात्रा भी पथराव हुआ। कर्नाटक में बजरंग दल के कार्यकर्ता हर्षा की निर्मम हत्या कर दी गई।

उपद्रवियों के हौंसले हो रहे बुलंद

अभी हाल ही में नुपुर शर्मा और नवीन जिंदल के बयान को लेकर जुम्मे की नमाज के बाद हमले किए गए। वाहन और दुकानों को आग लगाई गई। शासकीय संपत्ति और मंदिर को भी भारी मात्रा में नुकसान पहुंचाया गया और हिंदूवादी नेताओं को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। इन सब घटनाओं के होने के बावजूद भी राजनीतिक पार्टी मौन लिए बैठी हैं। जिससे देश में सामाजिक सद्भाव बिगड़ता जा रहा है और उपद्रवियों के हौसले भी बढ़ते जा रहे हैं।

सख्त कानूनी कार्रवाई की मांग

ज्ञापन देने के दौरान उन्होंने बताया कि देश में उपद्रव मचाने वाले उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए और भड़काऊ भाषण देने वाले जेहादी और मौलवियों को पाबंद कर रासुका के तहत कार्यवाही की जाए।जिन मस्जिदो से भीड़ निकली है। उनकी एनआईए से जांच कराई जाए। देश में हिंसा कराने वाले संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया और तबलीगी जमात जैसे कट्टरपंथी संगठनों पर प्रतिबंध लगाया जाए। जिन स्थानों पर हिंदू अल्पसंख्यक हैं, वहां पुलिस चौकी स्थापित की जाए।

कार्रवाई करने की मांग की

इन सभी समस्याओं के होने के बावजूद हिंदू समाज उपरोक्त मांगों पर शीघ्र निर्णय लेकर सरकार को कठोर कार्रवाई करने का आदेश करने की मांग की है। इस दौरान भारत सोलंकी,राम पंडा,सिया धाकड़,भगवान सिंह,देवांश गर्ग, आकाश भारद्वाज, सूरज सैनी, राजीव चौधरी, आशीष, दिनेश, शिवराज, संजीव सहित हिंदूवादी संगठनों के कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे।