विधुत विभाग में अनियमितताओं को लेकर के भियाड़ डिस्कॉम अधिकारी पर लगाए गंभीर आरोप

बाड़मेर -
शिव प्रधान प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश जाणी ने भिंयाड़ व आसपास क्षेत्र में अघोषित घरेलू बिजली कटौती को लेकर भिंयाड़ डिस्कॉम कार्यालय के कार्यरत कनिष्ठ अभियंता कैलाश चौधरी पर लगाए गंभीर आरोप। चंद्र प्रकाश जाणी ने बताया कि भिंयाड़, मौखाब, कानासर, काश्मीर, रामदेरिया सहित दर्जनभर गांवों में रात 10:00 बजे से घरेलू विद्युत सप्लाई बंद कर दी जाती है। जिसके कारण वर्तमान समय में अर्द्धवार्षिक परीक्षाओं के कारण बच्चों को अध्ययन करने में कठिनाई आ रही है। चंद्रप्रकाश जाणी ने बताया कि समय रहते विद्युत व्यवस्था प्रणाली में सुधार नहीं लाया गया तो आगामी दिनों में भिंयाड़ डिस्कॉम कार्यालय के बाहर कनिष्ठ अभियंता केलाश चौधरी के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। इस मौके पर नवल किशोर गोदारा, शिव प्रधान प्रतिनिधि चंद्र प्रकाश जाणी, काश्मीर सरपंच प्रतिनिधि जालम सिंह गोदारा, रामदेरिया सरपंच महेंद्र सारण, रावताराम राव, खेताराम जाखड़, मोटाराम सऊ सहित सैकड़ो किसान मौजूद रहे।