अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर आयोजित हुआ महिला स्वास्थ्य-संस्कार पर संवाद व परामर्श कार्यक्रम

बाड़मेर:-
शहर में स्थानीय किसान कन्या छात्रावास में राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ के तत्वावधान में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्वास्थ्य - संस्कार पर संवाद व परामर्श कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि लेफ्टिनेंट कर्नल मनोज सागवान ने ये बात कही। उन्होंने कहा कि महिलाओं को समय के अनुसार अपनी सोच और समझ को विकसित करना होगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ वंदना जैन स्त्री रोग विशेषज्ञ ने की । डॉ जैन ने कहा कि महिलाओं को और बालिकाओं को अपने स्वास्थ्य पर ध्यान देना अतिआवश्यक है । स्वस्थ तन से ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है। विशिष्ट अतिथि के रूप में कैप्टन अपूर्वा ने सम्बोधित करते हुए बालिकाओं को केरियर निर्माण और चिकित्सा क्षेत्र में भविष्य निर्माण हेतु प्रेरित किया। कार्यक्रम विशिष्ट अतिथि डॉ राहुल बामणिया ने कहा कि अधिकार और कर्त्तव्य दोनो का पालन करना चाहिए। उन्होंने स्त्री पुरूष समानता पर जोर दिया।
इस अवसर पर मनोचिकित्सक डॉ ओ पी डूडी ने कहा कि परमात्मा ने नारी को सर्वश्रेष्ठ इंसान बनाकर अवतरित किया है। नारी हर क्षेत्र में सर्वोच्च है। सन्तोष सहारण प्रदेश महासचिव राजस्थान जाट महासभा महिला प्रकोष्ठ ने स्वागत भाषण प्रस्तुत कर कार्यक्रम परिचय प्रदान किया। इस दौरान आयुर्वेद डॉ गीता चौधरी , छात्रावास अधीक्षक अमृत कौर , रेखा चौधरी पूर्व सरपंच, कमला चौधरी सरपंच काश्मीर ने सम्बोधित किया। किसान बोर्डिंग हाउस सचिव अधिवक्ता डालूराम चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन रमेश मिर्धा ने किया। ललित सऊ वी आई पी स्पोर्ट्स ने महिला दिवस पर बालिकाओं को बैग वितरित किये। कार्यक्रम में श्रीमती जेतल नर्सिंग अधिकारी, श्रीमती मिरगो नर्सिंग अधिकारी, श्रीमती पूरों सहित छात्रावास की सैकड़ों बालिकाएं तथा महिलाए उपस्थित रही।