बिशनोई को आरएसएस में मिली बड़ी जिम्मेदारी प्रांत संयोजक बनाया

बिकानेर :- बीकानेर के युवा नेता शिवराज विश्नोई को भारत तिब्बत युवा मंच में बड़ी जिम्मेदारी मिली।

 पंकज गोयल (राष्ट्रीय महामंत्री ) के संंगठन संरचना के निर्देशानुसार प्रांतीय अध्यक्ष सम्माननीय शशांक गुप्ता जी ने  शिवराज बिश्नोई नि०  बीकानेर को प्रांत संयोजक( पर्यावरण प्रकोष्ठ, जोधपुर प्रांत) नियुक्त  किया गया है।

माननीय इंद्रेश कुमार के मार्गदर्शन में,आर एस एस का अनुषांगिक संगठन भारत तिब्बत सहयोग मंच पर्यावरण के क्षेत्र में कार्यरत है मंच का मुख्य उद्देश्य राष्ट्रीय पर्यावरण की दृष्टि सभी प्रकार के पर्यावरण क्षेत्र को चाहे वह ध्वनि, जल ,सांस्कृतिक ,सामाजिक आदि सभी प्रकार के पर्यावरण प्रदूषण भारत को मुक्त करना है । नवनियुक्त प्रांतीय संयोजक शिवराज विश्नोई कार्य को मूर्तरूप देने की दृष्टि से शीघ्र ही कार्यकारिणी का गठन करेंगे।