निर्दलीय के तौर पर अरविंद सिंह भाटी ने जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अध्यक्ष पद की ताल ठोकी

जोधपुर :-  जेएनवीयू छात्र संघ चुनाव में राजपूत समाज से अरविन्द सिंह भाटी अध्यक्ष पद के उम्मीदवार होंगे। समाज के वरिष्ठ छात्र नेता रविंद्र सिंह भाटी सहित सभी छात्र नेताओं ने एकमत होकर अरविन्द सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है।


भाटी निर्दलीय या एसएफआई से अपनी दावेदारी एक दो दिन में सभी के सामने रखेंगे।


मीडिया की बातचीत में भाटी ने बताया की समाजबंधुओं की और से सर्वसम्मति से अरविंदसिंह को प्रत्याशी बनाने का निर्णय लिया गया है। जिसमें संघठन का फैसला शीघ्र किया जायेगा। एनएसयूआई से प्रबल दावेदार अरविंदसिंह को टिकट नहीं मिलने के बाद समाजबंधुओं ने एकमत होकर अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में दो जाट नेताओं के बीच अरविंदसिंह राजपूत समाज के एकमात्र उम्मीदवार होंगे।


अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद तथा एनएसयूआई पहले से ही घोषित कर चुकी है प्रत्याशी


जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से राजवीर सिंह बातों को अपना अध्यक्ष पद प्रत्याशी घोषित किया है तो वहीं एनएसयूआई की ओर से हरेंद्र चौधरी अध्यक्ष पद के प्रत्याशी होंगे। यह पहली बार मौका होगा जब जाट समाज में आमने -सामने सीधी टक्कर होगी। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस चुनाव को और कितना रोचक बनाया जाएगा।