झालावाड़ में ANM संघ ने एसीआर जारी करने के लिए ज्ञापन सौंपा

झालावाड़:-
एलएचबी एएनएमएन संघ ऑफ राजस्थान की जिलाध्यक्ष मीना पारेता एवं प्रदेश उपाध्यक्ष गिरजा वर्मा ने बताया कि जिला स्तरीय बकाया प्रकरण निस्तारण शिविर स्वास्थ्य भवन झालावाड़ में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ साजिद खान उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ मुकेश बंसल जी को 9 ,18 , और 27 के फिक्सेशन को लेकर महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की आज समस्याओं के समाधान का आज निस्तारण किया गया जिन महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं के फिक्सेशन आज दिनांक तक कंप्लीट नहीं हुए थे उनके आज संतान प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अपील की ।
2018 वाली महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जॉइनिंग डेट सही करने के लिए बताया गया एवं कोविड पोर्टल राशि एवं अल्पाहार राशि के लिए बताया गया जिनका सातवें वेतन आयोग का एरियर आज दिनांक तक नहीं बना उनके लिए बताया गया एवं सभी ब्लॉक में जिले से एलएचबी एएनएम से एसीआर लेने के लिए आदेश जारी करवाए जाने के लिए कहा गया