तीन-चार वर्षों से निर्माणाधीन पड़ा जालपुरी का आंगनबाड़ी केंद्र

देचू/पूंजराज सिंह बाला।

जिला परिषद,पंचायत समिति व स्थानीय प्रशासन की लापरवाही के कारण क्षेत्र के लालपुरा पंचायत की जालपुरी स्थित आंगनबाड़ी केंद्र का निर्माण कार्य कई वर्षों से प्रक्रियाधीन हैं। निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र असामाजिक तत्वों का भी अड्डा बन सकता हैं। इसके पास ही सरकारी विद्यालय संचालित होता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस बारे में कई बार ग्राम पंचायत,पंचायत समिति को सूचित किया। एवं उनसे इसका निर्माण कार्य पूर्ण कर संचालन प्रारंभ करने का निवेदन किया। लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ी केंद्रों का संचालन किया जाता है। विभाग के पास स्वयं को सिविल विभाग नहीं होने के कारण सरकार की ओर से पंचायतीराज के अधीन कर रखा है। जहां पर नए भवन  निर्माण, रिपेयरिंग और अन्य सिविल कार्य जिला परिषद के माध्यम से कराया जाता हैं। ऐसे में जिला परिषद को राज्य और केंद्र सरकार से बजट मिलने के बाद भी समय पर आंगनबाड़ी भवन का निर्माण नहीं हो सका हैं।