आंगनबाड़ी भवन जर्जर- लालारामपुरा में आंगनबाड़ी जर्जर, घर में चल रहा केन्द्र

टोडाभीम:-

ग्राम पंचायत सिंघानिया के गांव लालाराम के पुरा में आंगनवाड़ी केंद्र का भवन जर्जर होने के कारण केंद्र पर अध्ययनरत बालक बालिकाओं को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण नाहरसिंह मीना, लक्ष्मीकांत, राधेश्याम शर्मा, समय सिंह आदि ने बताया कि लगभग 6 माह पहले आंगनवाड़ी भवन जर्जर होने पर विभाग ने आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के घर पर ही केंद्र को संचालित करवाया था जो आज भी भवन मरम्मत के अभाव में कार्यकर्ता के घर पर ही संचालित हो रहा है।

ग्रामीणों ने इस संबंध में विभागीय अधिकारियों एवं पंचायत प्रशासन से आंगनवाड़ी भवन की मरम्मत अथवा पुनर्निर्माण की मांग की है वही इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ता शीश बाई ने बताया कि आंगनवाड़ी भवन जर्जर होने के कारण वहां से केंद्र को विद्यालय अथवा अन्य भवन में स्थानांतरित करवाना था परंतु विद्यालय में कमरों की कमी के कारण वह संभव नहीं हो पाया ऐसे में पंचायत प्रशासन एवं विभागीय अधिकारियों ने कुछ समय घर पर ही संचालित करने के निर्देश दिए थे

विकास अधिकारी को लिख दिया 

आंगनबाड़ी भवन जर्जर होने के कारण केंद्र को स्थानांतरित करवाया था तथा भवन की मरम्मत के लिए कई बार पंचायत समिति के विकास अधिकारी को लिख दिया है। इस संबंध में उपखंड अधिकारी को भी विस्तृत रिपोर्ट दे दी है

- राजेश्वरी मित्तल, महिला एवं बाल विकास परियोजना अधिकारी, टोडाभीम