अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक सम्पन्न

बिश्नोई महासभा की बैठक राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बूड़िया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई

आज दिनांक 2 जनवरी 2022 रविवार को नववर्ष 2022 की पहली अमावस्या पर मुक्तिधाम मुकाम में आराध्य इष्टदेव श्री गुरू जंम्भेश्वर भगवान की समाधी स्थल पर दर्शन कर , हवन मे घी ,खोपरों की  आहुति देकर,  आशीर्वाद लेकर  देश व  प्रदेश व  घर  परिवार में सुख -शांति,  अमन-चैन,  प्रेम-भाव,  भाईचारा एकता,  सुख- समृद्वि,  तरक्की , उन्नति  , खुशहाली की मंगल कामना की । साथ ही अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक चौधरी कुलदीप बिश्नोई बिश्नोई रतन के मार्गदर्शन में अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की मीटिंग आयोजित की गई ।

   

 आज अमावस्या के शुभ अवसर पर  मुक्तिधाम मुकाम स्थित अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा  के मुख्यालय मे विभिन्न एंजेडो को लेकर अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की राष्ट्रीय कार्यकरिणी प्रबन्धक कमेटी की मिटिंग  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेन्द्र जी बूङीया की अध्यक्षता मे सम्पन्न हुई।

   बैठक में पूर्व बैठक की समीक्षा, आय व्यय पर चर्चा कर ,आय व्यय को कम्प्यूटराइज्ड ऑनलाइन करने , सामाजिक पैसों का अनावश्यक खर्चा नहीं करने , हिसाब -किताब मे पारदर्शिता रखने , मुक्तिधाम मुकाम के निज मंदिर मे पैर धोकर अदंर जाने वाली पानी की मिनी नहर का कार्य करवाने  व मुक्तिधाम मुकाम के निज मंदिर का सौन्दर्यीकरण करवाने , व महासभा द्वारा सामाजिक सरोकार कार्य, सामाजिक विकास कार्य, शिक्षा के क्षेत्र में , वन्यजीव एंव पर्यावरण संरक्षण  के क्षेत्र में व जयपुर स्थित बिश्नोई समाज की जगह लेकर धर्मशाला का निर्माण कार्य करवाना , गुरूग्राम दिल्ली में निर्माणाधीन धर्मशाला के कार्य को युद्ध स्तर पर सम्पन्न करवाने, देश भर में समाज की सार्वजनिक जगहों के विचाराधीन कानूनी प्रकरणों का निस्तारण करवाने , महासभा की सम्पतियों के रखरखाव कार्य करवाने सहित महासभा  व महासभा की  कार्यकरिणी से जुङे हुए भामाशाहों के सहयोग से खेलकूद में खिलाङियों को सहायता कर प्रोत्साहित करने , शिक्षा के क्षेत्र में हाल में समाज के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा गरीब व आर्थिक स्थिति से कमजोर बच्चों  को उच्च स्तरीय शिक्षा दिलवाने के लिए संचालित संमराथल फाउंडेशन शिक्षण संस्थान को हर वर्ष महासभा द्वारा पांच लाख रुपए तथा महासभा के कार्यकारी के भामाशाहों का अलग से सहयोग देने,  समाज के साहित्य को प्रचार- प्रसार करवाने व रखरखाव व प्रकाशन पर महासभा द्वारा मुख्य भूमिका निभाने सहित विभिन्न मुद्दों पर विचार विमर्श कर कार्य शुरू किया जाएगा । जिसमे महासभा की प्रबंधन कमेटी की सहमति दी गई । इस मौके पर निज मंदिर के आगे पैर धोने की नहर बनाने,  पार्क बनाने, मुख्य मंदिर के सौन्दर्यीकरण कार्य करवाने के लिए खर्च होने वाले कुछ खर्चा अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र जी बूङीया ने अपने स्तर पर वहन करने की घोषणा की । साथ ही साइकिलिंग रेसर्स खिलाङियों को प्रोत्साहित करने का गुरु जंभेश्वर साईक्लिंग क्लब के राष्ट्रीय कोच राजेंद्र कुमार जी डेलु अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी द्धारा विश्नोई प्रतिभागियों को महासभा की और से 12 लाख रुपए की मांग की गई ।जिस पर अध्यक्ष महोदय ने हाथों हाथ समाज के भामाशाहों के सहयोग  से 9 लाख  50 हजार  एकत्रित कर महासभा के द्वारा  ढाई लाख रूपयों का सहयोग देकर कुल 12 लाख रूपयो़ की लागत से साईक्लिंग रेसर्स मे राष्ट्रीय  व अन्तरराष्ट्रीय गोल्ड मेडल जीतने वाले खिलाङियो को दो रेसर साईकिल भेंट करने की घोषणा की ।जिसमें एक लाख रुपए खुद राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र जी बूङीया ने अपनी तरफ से देकर शुरूआत की *250000/दो लाख पचास हजार रूपए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा का अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय संरक्षक महोदय श्रीमान कुलदीप बिश्नोई विधायक आदमपुर हरियाणा के सहमति के बाद और100000/ एक लाख श्री देवेन्द्र कुमार जी बुडिया अध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा, 251000/ दो लाख ईकावन श्री किसनलाल जी कड़वासरा अहमदाबाद,100000/एक लाख  श्री रामस्वरूप जी धारणीय कोषा अध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा,100000 एक लाख श्री अशोक कुमार जी धारणीया समाजसेवी नोखा, 51000/ईकावन श्री इंद्रजीत विश्नोई मध्य प्रदेश 51000/ईकावन हजार श्री सुभाष जी देहडु वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा 51000/श्री सोम प्रकाश जी सिगड वरिष्ठ उपाध्यक्ष अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा 51000/ईकावन हजार श्री सुरेश जी पटेल मध्य प्रदेश सचिव 51000/ईकावन हजार श्री सुरेश जी सियाग सांचौर,51000 ईकावन श्री रामनिवास जी नोखा 51000/ईकावन श्री रामेश्वर जी सियोल  सभी राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने सिर्फ 10 मिनट में 1200000 रुपए स्टूडेंट ओं के लिए साइकिल खरीदने के लिए व्यवस्था की गई इन समाज के महान दानवीर ओं को बहुत-बहुत धन्यवाद साधुवाद साथ ही अपने साथी भामाशाहों से भी सहयोग लेकर समाज का नाम रोशन करने वाले खिलाङियों का हौसला बढाया* ।साथ ही शिक्षाविद् श्री मांगीलाल जी सीए साहब म़ुबई ने महासभा द्वारा साहित्य प्रकाशन में भूमिका निभाने और उनका प्रचार -प्रसार में समिति गठन करने का प्रस्ताव भी रखा। जिस पर सभी सदस्यों ने सहमति जाहिर की साथ ही महासभा द्वारा किए जाने कार्यो में हर जगह अग्रणी भूमिका में  रहने का भी वादा किया। साथ ही गुरूग्राम मे नवनिर्मित बिश्नोई धर्मशाला के लिए चंदा एकत्रित करने के लिए हरियाणा सहित विभिन्न क्षेत्रों में महासभा की राष्ट्रीय कार्यकरिणी की बैठकें कर चंदा एकत्रित करने का भी जोर दिया। ।साथ ही समाज की विभिन्न क्षेत्रों मे सार्वजनिक जगहों ऋषिकेश,  रतनगढ, जांगलू,  नोखा, मुकाम क्षेत्र में विचाराधीन कानूनी दावा, प्रकरणों के निस्तारण पर कार्यवाई के लिए विचार विमर्श किया गया। 


  इसी के साथ जयपुर मे धर्मशाला के जगह लेने पर, राज्य सरकार से समाज मे विभिन्न कार्य करवाने , महासभा की  कार्यकरिणी सदस्य व महासभा द्वारा गठित जीव रक्षा एंव पर्यावरण संरक्षण कमेटी के अध्यक्ष ओमप्रकाश लोल के द्वारा दिए गए प्रस्ताव पर वन्यजीव अधिनियम 1972 को और सख्त करवाने,  आए दिन धङले से कटने वाले हरे वृक्षों की कटाई पर रोक लगाने के कानून में बदलाव लाकर सख्त कानून बनाने,  वन्यजीवों को बचाने के लिए वन विभाग की कमियों को पूरी करवाने ,संसाधनों की व्यवस्था करवाने की मांग के लिए समाज के सभी विधायक गणों व पूर्व विधायकों , पूर्व सांसदो को व राजनैतिक नेताओ को साथ लेकर राजस्थान के मुख्यमंत्री श्री अशोक जी गहलोत से मिलकर उनको ज्ञापन देकर कार्यवाई करवाने का भी प्रस्ताव लेकर कार्य करने के लिए विचार किया गया । इसी तरह महासभा की राष्ट्रीय कार्यकरिणी ने समाज मे सबको लेकर चलने व समाज में पार्दशिता रखते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बिश्नोई के नेतृत्व में समाज में हर तरह के विकास कार्य  व सामाजिक सरोकार कार्य करने का संकल्प लिया । इस मौके पर महासभा के महासचिव श्री रूपाराम कालीराणा के द्वारा कार्यकरिणी के गत बैठक में लिए गए प्रस्तावों को पढ़कर सुनाया गया व कार्यकरिणी की मिटिंग का संचालन किया गया साथ ही कार्यालय सचिव हनुमान राम दिलोईयो द्वारा सारे कार्यो की जानकारी प्रस्तुत की गई। महासभा द्वारा आयोजित राष्ट्रीय कार्यकरिणी की मुख्य बैठक मे राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेन्द्र बिश्नोई, राष्ट्रीय वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुभाष देहङू हिसार, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सोमराज जी सिगङ सिरसा , महासचिव रूपाराम जी कालीराणा फलोदी  कोषाध्यक्ष रामस्वरूप जी धारणीया नोखा, श्री ओमप्रकाश जी लोल अखिल भारतीय बिश्नोई जीवरक्षा अध्यक्ष विश्नोई टाईगर फोर्स सचिव बलदेव जी खोखर हरियाणा, सचिव सुशीलजी बिश्नोई गंगानगर,  सचिव सुरेश जी पटेल एमपी, राष्ट्रीय कार्यकरिणी सदस्य ओमप्रकाश लोल जोधपुर,  मांगीलाल बिश्नोई सीए मुम्बई , राणाराम जी बिश्नोई जोधपुर, श्री अमरचंद दिलोहिया भिलवाड़ा सुरेश जी सियाक सांचौर  , मोहनलाल खिलेरी सोनङी , किसनाराम जी कङवासरा अहमदाबाद , श्री जगदीश जी गोदारा माडिया श्री रामेश्वर जी सियोल ,किसनाराम जी मांजू ए एस आई  अध्यक्ष जांम्भाणी आदर्श ग्रुप संचालक,  रामलाल जी गोदारा,  सोहनलाल जी गोदारा उपप्रधान नोखा , अशोक जी धारणीया, वन्यजीव प्रेमी btf सदस्य विनोद खीचङ आदमपुर, btf  सुनील ईशरवाल , btf सदस्य कल्पेश खिलेरी ,लादूराम भादू हेमागुड़ा, सांचौर, गोरधनराम बांगड़वा डेडवा सांचौर सहित सम्पूर्ण भारत वर्ष से आए हुए अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की राष्ट्रीय कार्यकरिणी के सदस्यों ने समाज हर सम्भव महासभा को सहयोग की अपील की गई।