हथियार के दम पर कार व 2 लाख रुपये लूट के सभी 8 आरोपी गिरफ्तार, वारदात में काम ली गई कार व पिस्तौल बरामद

सीकर : लक्ष्मणगढ़ थाना पुलिस ने बड़ी सफलता प्राप्त करते हुए 14 दिन पहले हुई पिस्तौल की नाेक पर गाड़ी व दाे लाख रुपये की लूट की वारदात का खुलासा करते हुए सभी 8 आरोपियों काे गिरफ्तार किया है। गौरतलब है कि जोधपुर के ओसिया निवासी पत्रकार सुधीर विश्नोई तथा उनके साथी ऐडवोकेट नारायण सिंह भाटी अपने क्रेटा गाड़ी लेकर जोधपुर से सहारनपुर उत्तर प्रदेश के लिए रवाना हुए थे नेशनल हाईवे 65 पर उनकी क्रेटा गाड़ी को पीछे से एक शिफ्ट डिजायर गाड़ी ने बाटड़ानाऊ तिराहे से पहले टक्कर मारकर उनकी क्रेटा गाड़ी , 2 लाख रूपये , 5 मोबाइल तथा लैपटॉप को लूटकर ले गये।
लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 8 फरवरी को हनुमानगढ के जाेड़किया से गिरफ्तार किये गये तीनाें आराेपी हार्डकाेर अपराधी हैं। जिनमें मुख्य सरगना पंजाब के तरनतारन के चाेला साहिब निवासी परविन्द्र सिंह उर्फ टाइगर पुत्र भगवान सिंह नाई पर हत्या, लूट, हत्या का प्रयास सहित विभिन्न थानाें में 11 मुकदमे दर्ज हैं। अन्य गिरफ्तार आराेपी बिछवाल बीकानेर हाल निवासी पेमासर भैरूसिंह पुत्र अनाेप सिंह राजपूत तथा नवलगढ के निवाई हाल निवासी जाेड़किया हनुमानगढ के हितेश जांगिड़ पुत्र सुरेश जांगिड़ को गिरफ्तार किया तथा शुक्रवार को पुलिस ने रतनगढ़ की नई मस्जिद के पास रहने वाले आसिफ तथा रतनगढ़ के ढाकाली निवासी गोविंद सिंह को गिरफ्तार किया। थानाअधिकारी अशोक चौधरी ने बताया है कि शनिवार को लक्ष्मणगढ़ पुलिस ने इसी प्रकरण में मानसा पंजाब निवासी गुलाब सिंह पुत्र हरवंश सिंह मजबी सिक्ख व भटिंडा पंजाब निवासी गुरुसेवक पुत्र गुरजंट जटट सिक्ख तथा भरतियों की ढाणी वार्ड नंबर 18 रतनगढ़ निवासी सुभाष पुत्र लालाराम जाट को गिरफ्तार किया है।
वारदात के तुरंत बाद निकले, 14 दिन बाद सभी अपराधियों काे लेकर ही लाैटे।
ब्लाइंड केस में पुलिस टीम ने अथक मेहनत करते हुए वारदात के 9 दिनाें में ही सरगना सहित तीन अपराधियों काे दबाेचकर उनके पास से वारदात में काम ली गई कार तथा पिस्तौल बरामद कर ली है। उसके बाद पुलिस ने दो और अन्य आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद शनिवार को पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वारदात के बाद उसी रात काे अपराधियों काे पकड़ने निकली पुलिस टीम ने काफी प्रयास किया। 14 दिनाें तक दिन-रात अनजान अपराधियों के पीछे लगकर बदमाशों काे पकड़कर ही वापिस लाैटी।
पुलिस टीम लक्ष्मणगढ़ जिनकी अथक मेहनत से पकड़े गये अपराधी, कानिं विक्रम सिंह का रहा विशेष योगदान
महज 14 दिनाें में ही ब्लाइंड केस में अपराधियाें काे कार व हथियार सहित दबाेचने वाली टीम में थानाधिकारी अशाेक चाैधरी के अलावा कांस्टेबल विक्रम सिंह की विशेष भूमिका रही। टीम मे राजेन्द्र सिंह, राजेन्द्र कुमार, कमलेश, सुरेन्द्र कुमार, महावीर सिंह, अशाेक कुमार तथा महिला कांस्टेबल कुमारी सुनिता ने दिन रात पीछे लगकर सुराग जुटाये तथा मुखबिराें के जरिये अपराधियों तक पहुंचे। सीकर एसपी कुमार राष्ट्रदीप तथा डीएसपी श्रवण झाेरड़ सहित वरिष्ठ अधिकारियाें ने पुलिस टीम तथा थाना अधिकारी अशोक चौधरी काे सफलता पर बधाई देकर हाैंसला अफजाई किया।