एबीवीपी का 57 वाँ प्रान्त अधिवेशन संपन्न अभिमन्यु सारण एबीवीपी के प्रान्त सहमंत्री मनोनीत

जोधपुर-

अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जोधपुर प्रान्त का 57वाँ प्रांत अधिवेशन स्वर्ण नगरी जैसलमेर में क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय ठाकुर राष्ट्रीय मंत्री उसी आर मीणा प्रांत संगठन मंत्री पूरण सिंह शाहपुरा तथा प्रांत अध्यक्ष बलवीर चौधरी के उपस्थिति में सम्पन्न हुआ इसमें ज़िलों के 350 प्रतिनिधियों ने भाग लिया श़क दो दिवसीय अधिवेशन में सात सत्र हुए तथा दो प्रस्ताव पारित हुए अन्य समापन सत्र में कार्य करने की घोषणा करते हुए प्रान्त अध्यक्ष बलवीर चौधरी ने लोहावट निवासी अभिमन्यु सारण का मनोनयन प्रान्त सह मंत्री के रूप में किया । सारण पूर्व में महानगर सह मंत्री, जिला सह संयोजक, प्रांत कार्यकारिणी सदस्य, विभाग संयोजक,प्रदेश कार्य समिति सदस्य आदि अनेक दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं ।