एबीवीपी भोपालगढ़ नवीन कार्यकारिणी गठित

जोधपुर:- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के बिलाड़ा जिले के भोपालगढ़ नगर इकाई में संगठनात्मक कार्यों के विस्तार के लिए नगर अभ्यास वर्ग आदर्श विद्या मंदिर में सम्पन्न हुआ। जिसमें नवीन कार्यकारिणी घोषणा की गयी तथा राष्ट्रीय युवा दिवस के कार्यक्रमों की योजना बनाई गई।
जिला संयोजक गोविंद सैनी ने बताया कि प्रथम सत्र में एक दिवसीय प्रवास पर आये विभाग संयोजक अभिमन्यु जी सारण ने परिषद् की मूलभूत संरचना और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी दी। द्वितीय सत्र में जिला संयोजक गोविंद सैनी ने कार्यकारिणी की घोषणा की।
इसमें नगर अध्यक्ष कपिल देवङा, नगर मंत्री घनश्याम वैष्णव, नगर सहमंत्री चोखाराम सैनी, रविंद्र विश्नोई व रामप्रकाश सैनी नगर एसएफडी संयोजक रविन्द्र राठौड़ एफएफडी समिति सदस्य राकेश विश्नोई एसएफएस संयोजक विकास भादू, एसएफएस समिति सदस्य विकास गोदारा, सोशल मीडिया प्रमुख सुनील सारण, कलामंच संयोजक बसंती प्रजापत, कार्यकारिणी सदस्य रमेश विश्नोई, समीर, अरुण विश्नोई, करण सैनी, महेंद्र गौङ, सुनील सैनी तथा विकास विश्नोई को बनाया गया। इस दौरान भोपालगढ़ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।