अभिनव राजस्थान पार्टी ने फसल बीमा क्लेम का विवरण ग्राम पंचायत भवनों व बैकों के बाहर लगाने को लेकर कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

जोधपुर :- 

जिला कलक्टर से अनुरोध, रबी 2020-21 के फसल बीमा क्लेम का विवरण ग्राम पंचायत भवनों और बैंकों के बाहर लगायें और प्रक्रिया को पारदर्शी बनाएं 

 

अभिनव राजस्थान पार्टी के वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष इंदरसिंह मांगलिया के नेतृत्व में आज प्रदेश भर में फसल बीमा को पारदर्शी और प्रभावी बनाने के लिए अपर जिला कलेक्टर एम एल नेहरा को ज्ञापन दिया गया। 

अभिनव राजस्थान पार्टी पिछले कई महीनों से आन्दोलनरत है. फसल बीमा की राशि सही समय पर और उचित मिले, इसके लिए प्रदेश और जिला स्तर पर अधिकारियों का दबाव बनाया जा रहा है.इसी संदर्भ में अक्टूबर महीने में अनेक जिला मुख्यालयों पर पार्टी की ओर से कृषि अधिकारियों को पार्टी की तरफ से पत्र सौंपे गए थे. 


जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि इन पत्रों के जवाब में कृषि विभाग ने पार्टी को सूचित किया है कि बीमा कम्पनी के लिए क्लेम का विवरण सभी ग्राम पंचायतों और बैंकों के नोटिस बोर्ड पर लगाना आवश्यक है. इससे इस पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता रहेगी. अभी किसान भ्रम में इधर से उधर भटकते रहते हैं और उनको पता नहीं होता है कि उनका कितना क्लेम आने वाला है. मनमाने ढंग से एक किसान को क्लेम दे दिया जाता है और वैसे ही नुकसान वाले दूसरे किसान को कुछ भी नहीं मिलता है.


इस सन्दर्भ में आज अपर जिला कलक्टर जोधपुर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई के लिए अनुरोध किया है. इस दौरान प्रदेश महासचिव तरुण टाक, देदाराम नैण, नाथूराम भँवरियाँ, कुसुमलता चौहान, गोपाराम मेहरिया, कविता चौधरी, सुखवीर भाम्बू, जय गोदारा गगाड़ी आदि मौजूद रहे।