अभिनव राजस्थान पार्टी ने नए पुलिस कानून लागू करने की मांग की, सौंपा ज्ञापन

जोधपुर-
अभिनव राजस्थान पार्टी के प्रतिनिधिमंडल ने पार्टी के प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंदर सिंह मांगलिया, प्रदेश महासचिव तरुण टाक के नेतृत्व में पुलिस कमिश्नर जोश मोहन को गृह मंत्री के नाम प्रदेश में पुलिस अधिनियम 2007 लागू करने की मांग का ज्ञापन सौंपा।
मांगलिया ने बताया कि नया पुलिस कानून 14 वर्ष बाद भी लागू नहीं हो पाया है जिसमें सब इंस्पेक्टर, कॉन्स्टेबल की पोस्टिंग आर्डर में 2 वर्ष का समय स्पष्ट लिखा होता कि इससे पहले इनकी ट्रांसफर कोई नहीं नहीं कर सके, सी एल जी की बैठकें नियमित हो तथा राजनीतिक दलों से जुड़े सक्रिय कार्यकर्ता इनके मेंबर ना हो, पुलिस जवाबदेही समितियों का गठन हो जिससे आम नागरिक पुलिस दुर्व्यवहार की शिकायत नागरिक मंच से कर सके, पुलिस आयोग व पुलिस स्थापना बोर्ड का गठन करना, पुलिस जांच व शांति व्यवस्था का जिम्मा अलग किया जाए ताकि त्वरित न्याय मिल सके आदि माँगे शामिल है।
प्रतिनिधिमंडल में जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौधरी, देदाराम नैण, कुसुमलता चौहान, नाथूराम भंवरिया, कविता चौधरी, बलवीर भाटी आदि शामिल थे।