चीत्तो को लेकर सुधीर विश्नोई जी ने अखिलेश यादव पर कसा तंज !

17 सितम्बर आज के दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का जन्मदिन था ,उसी मौके पर नामीबिया से मध्यप्रदेश के कूनो के जंगलों में चीते लाये गए ,सुबह स्पेशल जेट से 8 चितो को लेकर जेट कूनो लाये गए,मोदी जी के हाथों से कूनो में ये 8 चीते छोड़े जाने थे जो मोदी जी छोड़े ओर बाद में कूनो के चीता मित्रों से मुलाकात की ओर बाद में एक जन सभा को संबोधित किया


मोदी जी के जन्मदिन पर सभी लोग शुभकामनाएं दे रहे थे ,भाजपा जिनको सेवा पखवाड़े के रूप में मना रही थी ,जबकी कांग्रेस पार्टी बेरोजगारी दिवस के रूप में मना रही थीं


सुधीर विश्नोई ने अखिलेश यादव पर ट्विटर पर कसा तंज


अखिलेश यादव ने ट्विटर पर लिखा कि देश को चीते की दहाड़ का इंतजार था इसी ट्वीट को लेके सुधीर विश्नोई जी के अखिल यादव पर कसा तंज ओर बोले चीते दहाड़ते नही है इसी मुद्दे पर आज पूरे दिन खबरों विषय बना रहा