राजनीति
मुख्यमंत्री पर शेखावत का तंज, पुत्रमोह बना देता है धृतराष्ट्र

वैभव गहलोत का नाम ई- टायलेट टेंडर घोटाले में शामिल होने पर केंद्रीय मंत्री ने साधा निशाना
जयपुर/जोधपुर 19 मार्च । केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने वैभव गहलोत का नाम ई- टायलेट टेंडर घोटाले में शामिल होने पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर निशाना साधा है। उन्होंने तंज कसा कि पुत्रमोह धृतराष्ट्र बना देता है।
शनिवार को ट्वीट कर शेखावत ने कहा कि मुख्यमंत्री पुत्र वैभव गहलोत पर राजस्थान में ई- टायलेट टेंडर घोटाले में शामिल होने का आरोप गंभीर है। गहलोत साहब को सफाई में ध्यान रखना होगा कि मामला कोर्ट के कहने पर दर्ज हुआ है। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि देखना होगा सीएम साहब बेटे को बचाने के लिए हमेशा की तरह पूरी सरकार लगा देंगे या सच कहेंगे। शेखावत ने कहा कि वैसे मुझे नहीं लगता वे सच कहेंगे।
Credit - Dinesh Gurjar