भाजपा की चुनावी तैयारियो को ले कर दिल्ली में संगठन के साथ बैठक जारी

जोधपुर :-Tej Singh Rajpurohit

बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक आरम्भ, भाजपा कार्यालय में चल रही बैठक

पार्टी की आगामी योजनाओं ओर विधानसभा चुनाव को लेकर बैठक- 

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और बीएल संतोष बैठक,HM अमित शाह बैठक में शामिल है

क्लस्टर इंचार्ज मंत्री बैठक में उपस्थित-कई लोकसभा क्षेत्रों को अलग अलग क्लस्टर में बांटा गया है और हर क्लस्टर का एक प्रभारी मंत्री को दिया गया है प्रभार क्लस्टर मंत्रियों में स्मृति ईरानी, धर्मेंद्र प्रधान, पीयूष गोयल, भूपेंद्र यादव, अनुराग ठाकुर, नरेंद्र तोमर, संजीव बालियान, महेंद्र पाण्डेय शामिल हैं !

अभी से भाजपा चुनावी मोड़ में नजर आ रही है इस साल होने वाले गुजरात ओर हिमाचल प्रदेश के चुनाव पर तो भाजपा की नजर है दोनों जगह अभी भाजपा की सरकार है जिसको कायम रखने के लिये कोशिश करेगी ,जहा आम आदमी पार्टी पंजाब मे चुनाव जीतने के बाद आत्मविश्वास के साथ गुजरात और हिमाचल के चुनाव में ताकत लगा रही है, 

इसको देखते हुए गुजरात भाजपा ने नई रणनीति बनाई है गृहमंत्री अमित शाह के गुजरात दौर पर पार्टी संगठन के साथ कि गई लगातार बैठको से देखा जा सकता कि भाजपा आप आदमी पार्टी को हल्के में लेने की गलती नही कर रही है

Tej singh rajpurohit

Credit - Tej singh rajpurohit