क्या आलाकमान को मिल गया अध्यक्ष के लिये नाम ,गहलोत को मिलेगी जिम्मेदारी ?

राजस्थान:-Tej Singh Rajpurohit
क्या गहलोत राजस्थान छोड़ दिल्ली जायँगे ?
काफी समय से चल रही चर्चा कांग्रेस से राष्ट्रीय अध्यक्ष पद के लिये चर्चा पर लगेगा विराम, आ रही खबरों की मानें तो राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का नाम आ रहा है ओर अभी तक किसी ने पुष्टि नही की पर करीब करीब आलाकमान अशोक गहलोत के नाम पर मुहर लगता नजर आ रहा है
2019 की लोकसभा की करारी हार के बाद तत्कालीन कॉंग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी ने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया था तब से सोनिया गाँधी कार्यकारी अध्यक्ष बनी हुई है जबकि सभी फ़ैसले राहुल गाँधी करते नजर आ रहे है
क्या कांग्रेस गैर गाँधी परिवार से आगे पार पायेगी
हालांकि कांग्रेस पार्टी में गाँधी परिवार से बजाय किसी ओर के अध्यक्ष बनना इतना आसान नही लग रहा ,अभ तक कुछ नेता राहुल गाँधी को मानने में लगे हुए है
अशोक गहलोत एक मात्र विकल्प पार्टी को नजर आ रहे है क्योंकि ओर कोई हिंदी भाषियों में लोकप्रिय नेता नजर नही आ रहा ,ओर अशोक गहलोत दिल्ली जाने को तैयार भी नही है
गहलोत को अध्यक्ष बनाने की वजह
अशोक गहलोत को बनने की वजह ये है कि एक तो गाँधी परिवार के भरोसेमंद है और G 23 के सदस्यों में भी लोकप्रिय है कोई आपत्ति भी नही है और साफसुथरी छवि के नेता है राजस्थान में लोकप्रिय ओर अच्छा जनाधार वाले नेता है पार्टी में सभी के साथ संगठन में बेहतर तालमेल कर सकते है
सचिन पायलट को भी साधने की कोशिश
यदि अशोक गहलोत के दिल्ली जाने पर पायलेट को भी राजस्थान की कमान मिल सकती है जिसे पार्टी उनकी नाराजगी दूर कर सकती है लेकिन क्या इस पर अशोक गहलोत राजी होंगे ये मुश्किल दिखाई दे रहा है
जबकि राहुल गाँधी की माने तो वो सचिन को राजस्थान की कमान सोपने की तैयारी में है
जबकि 17 अक्टूबर को चुनाव होगा 19 को नतीजे आयंगे
अभी मीडिया रिपोर्ट की माने तो ओर भी दावेदारों के नाम सामने आ रहे है जिसमे शशि थरूर का भी नाम सामने आ रहा है