राजनीति
पूर्व कैबिनेट मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, शाम 4:00 बजे चाड़ी गांव में होगा अंतिम संस्कार

जोधपुर :- मारवाड़ के कद्दावर नेता तथा राजस्थान के पूर्व मंत्री व कांग्रेसी नेता महिपाल मदेरणा का जोधपुर में रविवार को निधन हो गया। वे लंबे समय से कैंसर से पीड़ित थे। 69 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा के परिवार में जोधपुर से जिला प्रमुख उनकी पत्नी लीला मदेरणा व दो बेटियां हैं। एक बेटी दिव्या ओसियां से विधायक हैं। इसी सीट से महिपाल मदेरणा भी दो बार विधायक रह चुके हैं, इससे पहले वे 19 साल तक जोधपुर से जिला प्रमुख रह चुके थे। मदेरणा का शव दोपहर 2 बजे उनके पैतृक गांव चाडी लाया जाएगा, जहां शाम 4 बजे उनका अंतिम संस्कार होगा।
महिपाल मदेरणा तथा उनके परिवार का मारवाड़ की राजनीतिक में एक अलग सही स्थान था जिसके कारण आज जोधपुर सहित संपूर्ण मारवाड़ के लोग उनके पैतृक गांव चाडी पहुंच रहे हैं। हजारों की संख्या में किसान आज महिपाल मदेरणा के अंतिम दर्शन करने के लिए उनके पैतृक गांव पहुंच रहे हैं।
पूर्व मंत्री महिपाल मदेरणा का निधन, कुछ देर पहले ली है अंतिम सांस, लंबे समय से बीमार चल रहे थे महिपाल मदेरणा#MahipalMaderna @DivyaMaderna@dineshgurjar_04 @isudhirbishnoi pic.twitter.com/tl4f7RWHMs
— Media Manthan News (@mediamanthan_) October 17, 2021