100 करोड़ के घोटाले में फंसे पार्थ चटर्जी को सीएम ममता बनर्जी ने मंत्री पद से किया बर्खास्त

WestBengal/SanchitGupta100 करोड़ से ज्यादा के बंगाल शिक्षक भर्ती  घोटाले में गिरफ्तार राज्य के उद्योग मंत्री पार्थ चटर्जी पर गाज गिर गई है। बताया जा रहा है कि पश्चिम बंगाल की ममता सरकार से मंत्रिमंडल से पार्थ की छुट्टी हो गई है। 

इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है। पार्थ चटर्जी के पास उद्योग, संसदीय कार्य के अलावा आइटी एंड इलेक्‍ट्रॉनिक्‍स विभाग भी था। फिलहाल ममता बनर्जी ने ये सभी विभाग अपने पास रखे हैं। दूसरी ओर ममता के भतीजे तृणमूल महासचिव अभिषेक बनर्जी (Abhishekh Banerjee) ने पार्थ को लेकर पार्टी की अनुशासनात्मक कमेटी की शाम पांच बजे बैठक बुलाई है। जिसमें पार्थ चटर्जी को पार्टी में भी सभी पदों से हटाने पर निर्णय लिया जा सकता है। बता दें कि पार्थ चटर्जी की महिला मित्र अर्पिता मुखर्जी (Arpita Mukharjee) के बेलघरिया स्थित फ्लैट से भी करीब 28 करोड़ रुपये मिलने के बाद आज ही पार्टी प्रवक्‍ता कुणाल घोष ने भी पार्थ चटर्जी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्‍होंने पार्थ को मंत्री पद से हटाने के साथ ही पार्टी से भी निष्‍कासित करने की मांग की है।

चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के बेलघरिया स्थित फ्लैट से कल रात ईडी ने 27.90 करोड़ नकदी और छह किलो सोना बरामद किए हैं। इसके पहले टालीगंज फ्लैट से 22 करोड़ रुपये नकद, 79 लाख का सोना, कई जमीन व फ्लैट के कागजात मिले हैं।