भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पुनिया ने श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा में दर्शन कर प्रदेश की खुशहाली की कामना की

असोतरा - भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया ने सोमवार को श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा पहुंच कर श्री ब्रह्मजी मंदिर में दर्शन कर क्षेत्र के अमन चैन की दुआओं के साथ आगामी चुनाव में भाजपा की विजय होने की मांगना की । ट्रस्ट की ओर से सतीश पूनिया का माला एवं कुलगुरू खेतेश्वर दाता की छवि भेंट कर स्वागत किया तथा उनके साथ आए नेताओं का भी मोमेटो देकर स्वागत किया गया । भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ सतीश पूनिया मन्दिर में दर्शनों के उपरान्त श्री ब्रह्मधाम तीर्थ आसोतरा गादीपति तुलछाराम जी के शिष्य वेदान्ताचार्य डॉ ध्यानाराम जी महाराज से आशीर्वाद लिया !वेदान्ताचार्य महाराज ने पुनिया को रुद्राक्ष की माला पहनाई! आसोतरा में प्रदेशाध्यक्ष के स्वागत में जन समूह उमड़ा रहा। डॉ सतीश पूनिया ने संबोधित करते हुए कहा कि राजपुरोहित समाज राष्ट्रवादी समाज हैं राजपुरोहित समाज के कुलगुरु श्री खेताराम जी महाराज ने ब्रह्म समाज को संगठित कर उनकी आर्थिक उन्नति का मार्ग प्रशस्त कर राजपुरोहित समाज को अंतरराष्ट्रीय पहचान प्रदान की। एकता में अनेकता मूल मंत्र से सर्वजन को रास्ता दिखाया तथा समाज के प्रत्येक व्यक्ति के व्यक्तित्व विकास में आपने व्यापक वृद्धि की। भारत के विभिन प्रांतो की आपने यात्रा कर विश्व के दुसरे सबसे विराट एवं भव्य मंदिर निर्माण हेतु समाज बंधुओ से धन संग्रह कर भारत के राजस्थान प्रान्त के बाड़मेर जिले के बालोतरा शहर से 10 किलोमीटर दूर गढ़ सिवाना रोड पर स्थित आसोतरा में विश्व के दुसरे विराट ब्रह्म मंदिर की नीव रखी जो इंटरनेशनल तीर्थ धाम पुष्कर के बाद विश्व का सबसे बड़ा एवं भव्य मंदिर है।
मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की सीबीआई जांच के लिए ज्ञापन सौंपा
अखिल भारतीय राजपुरोहित संघर्ष समिति ने 4 साल से लापता मनोहर राजपुरोहित नेतरा अपहरण मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया कि राजस्थान सरकार ने मार्च 2021 को केन्द्रीय गृह मंत्रालय को मामले की जांच सीबीआइ से करवाने की अनुशंषा की थी। लेकिन केन्द्रीय गृह मंत्रालय से अभी तक कोई आदेश जारी नहीं हुआ। केन्द्रीय गृह मंत्रालय से सीबीआई जांच करवाने के आदेश पारित कराने की मांग की हैं । पूर्व विधायक आहोर शंकर सिंह राजपुरोहित ने पूनिया को ब्रह्माजी मंदिर व श्री खेतेश्वर दाता की जीवनी पर जानकारी दी। इस अवसर पर राजपुरोहित समाज के राजनेता, समाजबंधुओ सहित ट्रस्ट के पदाधिकारी मौजूद रहे।