साष्टांग दंडवत करते 120 किलोमीटर दूर तय कर रामधाम खेड़ापा पहुंचे नखताराम माली

जोधपुर:-


अपने पिता के लिए नई जिंदगी की मन्नत पूरी हुई तो साष्टांग दंडवत करते रामधाम खेड़ापा पहुंचे ।


शेरगढ़ जोधपुर निवासी घेवरराम माली जिनकी उम्र करीब 100 साल के आस पास है घेवरराम का कोरोना महामारी में कोरोना संक्रमित हो गए उसके बाद उनका ऑक्सीजन लेवल निम्न स्तर पर चला गया जिसके बाद डॉक्टर ने अपनी तरफ से हाथ पीछे खींच लिए , तदोपरांत घेवरराम माली के पुत्र नकताराम ने अपने इष्ट स्वरूप गुरुधाम रामधाम खेड़ापा आचार्य दयालुदास महाराज को मन ही मन पिता श्री का जीवन बचाने की अरदास की और मन्नत मांगी अगर पिताजी इस कोरोना की महामारी के संक्रमण से ठीक होते हैं तो अपने घर से खेड़ापा तक साष्टांग दंडवत प्रणाम करते करते गुरुधाम दर्शन करने आहूँगा तो उसके बाद एकाएक चमत्कार के साथ दिनों दिन पिताजी की तबीयत में सुधार होने लगा और कोरोना संक्रमण से मुक्ति मिली पूर्ण रूप से एकदम स्वस्थ हो गए तो नखताराम ने 18 जनवरी को संत रामरतन महाराज बालेसर के सानिध्य में साष्टांग दंडवत के रूप में खेड़ापा यात्रा का शुभारंभ किया और 120 किलोमीटर दूरी तय कर गुरुवार 3 मार्च को सहपरिवार  के साथ रामधाम खेड़ापा पहुंचे। 

56 वर्षीय नखताराम 46 दिन में 120 किलोमीटर दूरी तय की प्रति दिन ढाई किलोमीटर चले।


नखताराम की समाज में सेवा भावी पहचान है प्रति दिन पशु पक्षीयो की दाना पानी और गायों के लिए चारे पानी नित्य नियम के साथ सेवा करते हैं व अपने पिता की सेवा में अनन्य भाव से लगे रहते हैं।