फ़िल्म पृथ्वीराज को लेकर अजमेर में गुर्जर समाज का विरोध प्रदर्शन

अज़मेर :- 

अजमेर ज़िला कलेक्टरी के गेट पर गुर्जर समाज युवाओं ने प्रदर्शन कर माँग की हैं ‘पृथ्वीराज’ मूवी में गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान की जीवन गाथा के आधार पर मूवी दिखाई जाये नहीं तो ये मूवी का विरोध होगा..किसी अन्य समुदाय का नाम आया तो आंदोलन करना पड़ेगा..हमारे आंदोलन से देश परिचित हैं गुर्जर नेता हिम्मत सिंह गुर्जर ने ट्वीट कर कहा गुर्जर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के सम्मान में अजमेर राजस्थान का गुर्जर मैदान में ,गुर्जर नेताओं ने चेतावनी देते हुए कहा कि ‘पृथ्वीराज’ मूवी में गुर्जर इतिहास के तथ्यों को नज़रंदाज़ करना भारी पड़ेगा..

बड़ी संख्या में एकत्रित लोगों ने गुर्जर समाज की ओर से पृथ्वीराज फ़िल्म को लेकर चेतावनी,

रैली निकालकर पहुंचे कलेक्ट्रेट, जिला कलेक्ट्रेट पर विरोध प्रदर्शन करते हुए किया हंगामा, सम्राट पृथ्वीराज चौहान को बताया गुर्जर समाज का महापुरुष, फ़िल्म में समाज के इतिहास से छेड़छाड़ का होगा विरोध प्रदर्शन जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपकर जताया विरोध चक्का जाम की चेतावनी ! इतिहास की जानकारी देते हुए कहा कि पृथ्वीराज चौहान के राज्य को गुजरात्रा भी कहा जाता था इतिहासकार अलबेरूनी ने लिखा है कि गुजरात्रा का अर्थ गुर्जरों द्वारा रक्षित राज्य गुजरात कहलाया, वहीं गुर्जर पृथ्वीराज चौहान  का पंजाब,कन्नौज, अफगानिस्तान तक का राज्य था