सेतरावा की सीनियर स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने का विरोध

सेतरावा सीनियर स्कूल को अंग्रेजी माध्यम में परिवर्तित करने का विरोध
आदेश में परिवर्तन नही हुआ तो बच्चों के सामने टीसी लेने की समस्या हो जायेगी उत्पन्न
देचू/पूंजराज सिंह बाला। सेतरावा तहसील मुख्यालय पर करीबन 700 नामांकन वाले राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेतरावा को अंग्रेजी माध्यम में बदले जाने के आदेश हाल ही में शिक्षा विभाग ने जारी किए हैं। ऐसे में इस विद्यालय में हिंदी माध्यम में पढ़ रहे छात्रों का क्या होगा स्कूल प्रशासन के पास कोई जवाब नहीं हैं। क्योंकि शिक्षा विभाग या तो आदेश में परिवर्तन करे अन्यथा विकट समस्याओं का सामना करना पड़ सकता हैं। ऐसे में विद्यार्थियों और ग्रामीणों नें आदेश में परिवर्तन की मांग की हैं। ग्रामीणों ने बताया कि विरोध में सड़कों पर उतरने के लिए मजबूर होना पड़ सकता हैं। विभाग की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक पहली से 5 वीं तक इंग्लिश मीडियम स्कूल इसी विद्यालय में शुरू होगी तो दो पारी में चलेगी।ऐसे में पढ़ रहे बच्चों को अब स्कूल से टीसी लेने की नौबत आ सकती हैं।
आदेश में बदलाव किया जाए
ग्रामीणों नें क्षेत्रीय विधायक किशनाराम विश्नोई व जनप्रतिनिधियों से मांग रखी हैं कि गत दिनों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेतरावा को अंग्रेजी माध्यम बनाने के लिए जारी हुए हैं। आदेश में बदलाव करते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सेतरावा को अंग्रेजी माध्यम में किया जाए। राउप्रावि सेतरावा एकीकरण के दौरान बंद होने से इसमें खाली व पूर्ण भवन, विद्युत, पानी, चारदीवारी समेत सुविधायुक्त हैं। इसको अंग्रेजी में बदलने से राउमावि के हिंदी माध्यम के छात्रों को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा।
एसएमसी बैठक प्रस्ताव भी लिया
प्रधानाचार्य भैराराम, सरपंच गोपालसिंह ने एसएमसी बैठक में अंग्रेजी माध्यम के लिए जारी आदेश में राउमावि सेतरावा के बदलाव करके राप्रावि सेतरावा को बनाने की मांग रखी वहीं पूर्व में भी शिक्षा विभाग को राउप्रावि को ही बनाने के लिए भेजा था।
आदेश में करे बदलाव अन्यथा होगा आंदोलन
"इस मामले में विद्यार्थियों की परेशानी को देखते हुए आदेश में बदलाव की मांग को लेकर ज्ञापन दिया जायेगा उसके बाद में बदलाव नही हुआ तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा"
संजय रोशन शर्मा रालोपा ब्लॉक अध्यक्ष