बिश्नोई समाज का विश्व में प्रचार के लिए JINC जोधाणा ने 2 लाख का आर्थिक सहयोग

जोधपुर :-विश्नोई समाज का विश्व पटल पर प्रचार - प्रसार करने के लिए JINC जोधाणा के निदेशक डॉ. अशोक ढाका द्वारा मिशन 363 अभियान के दौरान खेजड़ली बलिदानियों का विदेशो में प्रचार करने के लिए ग्लोबल ग्रीन 363 ऑर्गेनाइजेशन के सचिव मिशनमैन विशेक विश्नोई पुत्र श्री ट्री मैन राणाराम बिश्नोई को संस्था के नाम 2 लाख रुपये चैक दिया गया l मीडिया मंथन न्यूज़ से बातचीत करते हुए विशेक विश्नोई ने बताया है कि जिंक जोधाणा हमेशा से ही पर्यावरण तथा सामाजिक कार्यों में अग्रणी संस्थान रही है