टीके के पांच लाख इक्यावन हजार लौटा दिया समाज को संदेश

देचू/पूंजराज सिंह बाला।
पंचायत समिति देचू के ग्राम पंचायत खिंयासरिया के सरपंच हमीर सिंह के पौत्र व जसवंत सिंह के पुत्र की बारात 20 नवंबर को नकत सिंह सिसोदिया बापिणी वालों के वहां गई। तोरण पर टीका दस्तूरी की रस्म पर नखत सिंह ने अपने दामाद को पांच लाख इक्यावन हजार रुपये दिए। सरपंच हमीरसिंह खिंयासरिया ने टीके की राशि लौटाते हुए नेक के तौर पर 151 रूपये लेकर के कहा कि हमारे परिवार को एक पढ़ी लिखी व संस्कारवान बहू मिल गई। यह हमारे लिए एक सौभाग्य की बात हैं। आपका और हमारा प्रेम बना रहे।
अपने पौत्र की शादी में खिंयासरिया सरपंच ने लौटाई राशि
टीका रस्म को वापिस ठाकुर भवानी सिंह राठौड़ देचू एवं सेवानिवृत्त विंग कमांडर दलपत सिंह राठौड़ नाथडाऊ के हाथों नखत सिंह के पिताजी को थाल सहित सुपुर्द किया। इस दौरान डॉ. मनोहर सिंह सेतरावा ने सभी परगने के लोगों का आभार जताया और कहा कि समाज में टीका प्रथा धीरे धीरे बंद हो रही हैं। बड़ी खुशी की बात हैं। इस दौरान जैसलमेर के पूर्व विधायक छोटू सिंह भाटी, भंवर सिंह देचू, कान सिंह सरपंच गिलाकोर, प्रभु सिंह सरपंच चौरडिय़ा, उगम सिंह इंदा बालेसर, कवराज सिंह, चंद्र सिंह, अचल सिंह,हनुमत सिंह एवं कई गणमान्य समाज के लोग उपस्थित थे।