राष्ट्रीय तेजादर्शन महोत्सव को लेकर आयोजित हुआ दीपावली स्नेह मिलन व द्वितीय बैठक

बाडमेर :-
राष्ट्रीय तेजादर्शन महोत्सव को लेकर शनिवार को बाड़मेर के भास्कर कोचिंग क्लासेस के प्रांगण में दीपावली स्नेह मिलन व द्वितीय बैठक आयोजित की गई। समिति के कोषाध्यक्ष रमेश मिर्धा ने बताया कि बैठक नागौर से पधारे समिति के अध्यक्ष हरीराम जी जाजड़ा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में राष्ट्रीय समिति के संयोजक ब्रह्मदेव भास्कर , संतोष चौधरी प्रदेश महासचिव राष्ट्रीय जाट महासभा, घासीराम जी काकट , छीतरमल जाट, महंत जेठनाथ जी कोळू मठ , महंत जोगनाथ जी राणासर खुर्द । संत स्नेह मिलन का प्रारंभ तेजाजी महाराज की पूजा अर्चना कर तेजाजी की आरती के साथ किया गया। आगामी वर्ष में 15 फरवरी से 19 फरवरी तक बाड़मेर में आयोजित राष्ट्रीय तेजा दर्शन महोत्सव के भव्य आयोजन के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। इस अवसर पर महोत्सव में अधिकाधिक जनसहभागिता के लिए प्रत्येक ब्लॉकवार प्रभारी नियुक्त कर सदस्यता कूपन वितरित किये गए। महोत्सव का कार्यक्रम स्थल वीर तेजाजी नगर , सदर थाने के पीछे बाड़मेर अंतिम रूप से चयनित किया गया। बैठक के उपरांत तेजादर्शन कैलेंडर का विमोचन भी किया गया।