सरकारी स्कूलों में समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक-बच्चे व अभिभावक परेशान

सरकारी स्कूलों में समय पर नहीं पहुंचते शिक्षक, बच्चे व अभिभावक परेशान

शिवपुरा की राप्रावि डिढोलाई नाडी का मामला, वीडियो सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल,स्कूल पर मिला ताला,देचू ब्लॉक की ज्यादातर स्कूलों का यही हाल

देचू/पूंजराज सिंह बाला। सरकारी विद्यालयों में नामांकन वृद्धि व शिक्षा के दावों की पोल उस समय खुल जाती हैं जब कार्यरत शिक्षक ही समय पर विद्यालय नहीं पहुंचते हैं। मामला शिवपुरा के राजकीय प्राथमिक विद्यालय डिढोलाई नाडी स्कूल का हैं। ग्रामीणों ने बताया कि यहां कार्यरत शिक्षक कभी समय पर नहीं पहुंचते हैं। जिससे उन्हें उनके बच्चों के भविष्य की चिंता सताती हैं। शनिवार को जब लोग स्कूल पहुंचे तो 10 बजे विद्यालय पर ताला मिला। क्षेत्र के वार्डपंच प्रतिनिधि सवाईराम जाखड़ नें बताया कि विद्यालय का समय 8 बजे तक का हैं जबकि 11 बजे तक विद्यालय बंद था। बच्चे बाहर खेल रहे थे। बच्चों ने बताया कि सर रोजाना 12 बजे ही आते हैं। वार्ड पंच जाखड़ नें बताया कि जब कार्यरत शिक्षक को फोन किया तो धमकी भरे लहजे में बोला गया कि मेरा यही समय हैं और यही रहेगा। अधिकारियों व कर्मचारियों की लापरवाही की सजा आम गरीब जनता के बच्चे भुगत रहे हैं। क्षेत्र की हर दूसरी सरकारी स्कूलों में यही हाल हैं। शिक्षा विभाग के अधिकारी व शिक्षक मात्र औपचारिकता ही पूरी करते दिखते हैं।
ग्रामीणों द्वारा बनाया वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा हैं। अधिक जानकारी के लिए मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी विजय कुमार से संपर्क करनें का प्रयास किया लेकिन लंबे समय तक उनका फोन बंद आ रहा था।

इनका कहना हैं
"राप्रावि डिढोलाई नाडी स्कूल पर ताला लगा था,पूछने पर बच्चों ने बताया कि सर 12 बजे आते हैं। बच्चे बाहर खेल रहे थे। फोन करनें पर शिक्षक नें कहा कि मेरा यही समय हैं।"
सवाई राम जाखड़, वार्ड पंच प्रतिनिधि

"हमारे पास ग्रामीणों के कॉल आए थे, और पीईईओ से बात करने पर बताया कि शिक्षक की व्यवस्था की हुई हैं,अगर कोई नहीं पहुंचा हैं और पीईईओ ने हमें सूचना नहीं दी है तो पीईईओ व शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करेंगे, सोमवार को जांच दल गठित कर जांच की जाएगी"
विजय कुमार, सीबीईओ देचू