कन्या विद्यालय का भ्रमण कर महिला एक्सपर्ट प्रतिष्ठा द्विवेदी बच्चियो को कई टिप्स और स्वच्छता की बाते बताई

जबलपुर - अपना फाउंडेशन और पद्मा फाउंडेशन के तत्वाधान में शासकीय कन्या उच्चतर माद्यमिक बिद्यालय जबेरा दमोह में महिलाओं की माहवारी में समस्याओ को लेकर महिला एक्सपर्ट प्रतिष्ठा द्विवेदी ने बच्चियों को कई टिप्स और स्वच्छता संबंधित बातें बताई और उनसे उनकी माहवारी टाइम होने वाली  परेशनियो को समझाया, उनसे उबरने के उपाय बताये और इस टाइम कपडे का उपयोग न करके सैनेटरी पेड उपयोग करने को समझाया और स्कूल में उपस्थित समस्त  छात्रोयों को संनेटरी पेकिट वितरण किये ।पद्मा फाउंडेशन से छवि ठाकुर जी, आज़ाद पटेल जी, प्रतिष्ठा द्विवेदी जी ,सोनिया वाकुलकर जी, अपना फाउंडेशन से दिनेश झारिया जी कन्या शाला विद्यालय से समस्त स्टाफ की उपस्थिति रहा।