तीन वर्षीय आकाश पटेल की आंख मे फँसा पेचकस , इलाज न मिलने पर किया गया नागपुर रेफर


छिंदवाडा जिले के थाना लावाघोगरी के ग्राम बदनूर में उस वक्त  कोहराम मच गया जब गांव के ही  रहने वाले एक परिवार के 3 वर्षीय मासूम आकाश पटेल घर  में    खेलते समय  पेचकस आँख में घुस गया  आनन फानन में जिला चिकित्सालय लाया गया लेकिन यहाँ पर सही समय मे चिकित्सक मौजूद  न होने पर इलाज नही मिल पाया  3 4 घण्टे तड़पते हुए कोई नेत्र रोग विशेषज्ञ बुलाया नही गया  इलाज के अभाव और चिकित्सक की न मौजोदगी कि वजह से नागपुर रेफर किया गया 

 मेडिकल कालेज से सबन्ध जिला चिकित्सालय में स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवाल खड़े कर दिए  है 

जिला चिकित्सालय पोलिश चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित के परिवार शंकर पटेल निवासी बदनूर के 3 वर्षीय  पुत्र आकाश पटेल पेचकस से खेल रहा था खेलते खेलते पेचकस आँखों में ठस गया और बताया की बच्चा  काफी समय से खेल रहा था उसके हाथों से किसी ने नही लिया और इस दौरान यह घटना हो गई