RTO चेक पोस्ट में जारी अवैध वसूली बंद कराए सरकार वरना विंध्य से होगा हल्ला बोल का आगाज -नारायण त्रिपाठी

सतना(मध्यप्रदेश)

राजनीतिक जीवन काल में जन हितेषी मुद्दों पर मुखर होकर आवाज बुलंद करने वाले मैहर विधायक नारायण त्रिपाठी ने एक बार फिर आमजन की आवाज को बुलंद करते हुए सरकार को चेताया है।विधायक त्रिपाठी ने कहा की हमारी सरकारों ने कई बार आरटीओ चेक पोस्ट खत्म करने की बात तो कही लेकिन अमल आज तक नहीं हो पाया।मेरी माननीय प्रधानमंत्री जी व केंद्रीय परिवहन मंत्री माननीय गडकरी जी से विनम्र आग्रह है की देश प्रदेश मैं मौजूद आरटीओ चेक पोस्ट जहां आम वाहन मालिकों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है लूट का शिकार होना पड़ता है जांच के नाम पर घंटो तक दिनों तक खड़े होकर समय बर्बाद करना पड़ता है जिससे देश प्रदेश के तमाम मोटर मालिक कठिनाइयों का सामना कर रहे हैं। जबकि दैनिक रूप से चलने वाली गाड़ियों में तमाम तरह के उचित कागजात मौजूद रहते हैं फिर भी जांच के नाम पर वसूली किए जाने हेतु गाड़ियों को बेवजह खड़ा कराया जाता है। गुड्स की गाड़िया एक स्थान से दूसरे स्थान आवश्यक सामान का परिवहन करने निकलती है तो कही उन्हें पुलिस रोक लेती है कही उन्हें आर टी ओ चेक पोस्ट में रोका जाता है जबकि वे गाड़िया वैध परमिट लेकर परिवहन करती है। इसलिए आवश्यक है कि इनकी रोक टोक और नाजायज वसूली वाली प्रक्रिया से निजात हेतु कानून बने। जिससे उनका जो समय बर्बाद होता है  उन्हें आर्थिक क्षति का सामना करना पड़ता है जो कदापि उचित नहीं है निजात मिल सके। उन्होंने कहा मेरी तमाम प्रकार के वाहन मोटर मालिकों से अपील है की वह भी अपने गाड़ियों के आवश्यक सभी कागजात अपने पास मौजूद रखें उन्हें इस बात का बखूबी अनुभव है की जब हम गाड़ी रोड पर लेकर निकलते हैं तो हमारे पास क्या आवश्यक कागज होने चाहिए साथ ही गाड़ियां जिस समय एजेंसी से निकलती है उस समय तमाम आवश्यक कागजात तैयार करवा लिए जाएं जिससे आए दिन होने वाली समस्याओं से निजात मिल सके। उन्होंने कहा की विंध्य में मौजूद तमाम आरटीओ चेक पोस्ट में जारी नाजायज वसूली को सरकार तत्काल बंद कराएं अगर समय रहते उचित कार्यवाही इस मामले पर नहीं होती तो आने वाले समय में समस्त मोटर मालिक तमाम एसोसिएशन को साथ में लेकर विंध्य के तमाम आरटीओ चेक पोस्ट में हल्ला बोल बृहद आंदोलन की सुरुआत यथासीघ्र की जायेगी जिससे हम अपने विंध्य के लोगो को होने वाली इन लूटो से बचा सके। विधायक त्रिपाठी ने कहा कि विंध्य हमारा है और हम इस विंध्य में ऐसी कोई लूटपाट अवैध वसूली नहीं होने देंगे जो विधि सम्मत न हो।