शिक्षा बचाओ देश बचाओ अभियान के गौरव के नेतृत्व में प्रथम चरण की सुरुआत

सतना-

आज शिक्षा बचाओ देश बचाओ के देशव्यापी अभियान को लेकर एनएसयूआई प्रदेशाध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के निर्देशानुसार शा.स्व. स्नाकोत्तर महाविद्यालय सतना में सर्वप्रथम एनएसयूआई के गौरव सिंह परिहार के नेतृत्व में चलाया गया ।जिसमे मुख्य विंदु शिक्षा व सरकारी उपक्रमो के निजीकरण के खिलाफ,नई शिक्षा नीति के खिलाफ,विभिन्न परीक्षाओ में हो रहे घोटाले व लेट जॉइनिंग के खिलाफ, प्रतियोगी परीक्षाओं में उम्र सीमा में छूट न देने के खिलाफ, बढ़ती बेरोजगारी के खिलाफ, फेलोशिप व स्कॉलरशिप में हो रही कटौती के खिलाफ विशाल हस्ताक्षर अभियान चलाया गया।साथ मे एनएसयूआई के मोहित यादव, अभिषेक तिवारी,शौरभ दुबे,देव यादव,आदर्श सिंह,विपिन यादव, नमन,हिमांशु द्विवेदी,ध्रुव द्विवेदी, रितिक सिंह,शांतनु कुशवाहा,अखंड सिंह बघेल,शिवम पांडेय,आदर्श सिंह, शुभाकर यादव,सहित कार्यकर्ता एवं छात्र छात्राओं का काफी समर्थन मिला ।