सतना की बेटी साक्षी का IBPS RRB द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रोबेशनरी अफसर के पद पर हुआ चयन,

सतना - साक्षी सिंह, पुत्री दिनेश कुमार सिंह एवं सुषमा सिंह, का IBPS RRB द्वारा आयोजित परीक्षा में प्रोबेशनरी अफसर के पद पर चयन हुआ। उन्होंने दिनांक 1/12/2021 से मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक, शहडोल में अफसर स्केल 1 का पदभार संभाला।साक्षी की शुरुआती पढ़ाई सतना के क्राइस्ट ज्योति स्कूल से सम्पन्न हुई ।वे संवेदना वेलफेयर सोसाइटी में वालंटियर के रूप में अपनी सेवाएं प्रदान करती रही हैं। साक्षी के परिवार जन और पूरी संवेदना  टीम उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं। सतना शहर के लिए ये गर्व की बात है की सतना की बेटी ने सतना शहर के साथ साथ पूरे विन्ध्य का नाम रोशन किया है।