ओबीसी आरक्षण को हर हाल में बहाल कर पंचायती चुनाव कराए जाएं - रश्मि सिंह

सतना।
दिसंबर को पूरे प्रदेश में होगा वृहद आंदोलन ,मध्य प्रदेश सरकार की लापरवाही की वजह से सुप्रीम कोर्ट ने ओबीसी आरक्षण को समाप्त कर पंचायत चुनाव कराने के निर्देश दिए हैं,जो कि असंवैधानिक है।ओबीसी के साथ भाजपा सरकार भद्दा मजाक कर रही है, संविधान की रक्षा के लिए, न्याय की लड़ाई के लिए ओबीसी महा सभा के साथ 24 दिसंबर को पूरे प्रदेश में वृहद आंदोलन कर मध्य प्रदेश सरकार को जागृत करने का काम करेगा। इसके बाद भी सरकार ने अपना रुख नहीं बदला तो आगामी दिनों में सीएम हाउस का घेराव भी किया जाएगा। उक्त बातें पूर्व जिला पंचायत उपाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय कुर्मी संघ महिला प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती डॉक्टर रश्मि सिंह ने आयोजित पत्रकार वार्ता में कही। श्रीमती डॉ रश्मि सिंह ने सिंह ने आगे बताया कि इस मामले में मध्य प्रदेश सरकार को कोर्ट में अपना पक्ष रखना चाहिए ताकि सुप्रीम कोर्ट इस पर पुनः विचार कर फैसला बदल सके।उन्होंने आगे बताया कि कांग्रेस की कमलनाथ सरकार ने ओबीसी को 27% आरक्षण देने का काम किया था और वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तन्खा ने पंचायत चुनाव कराने रोटेशन प्रणाली के तहत याचिका दायर कर पैरवी की थी, जिसे भाजपा सरकार प्रोपेगेंडा तैयार कर लोगों को गुमराह कर रही है। कांग्रेस तो निष्पक्ष एवं संवैधानिक तरीके से नगरी निकाय व पंचायत चुनाव कराना चाहती है, लेकिन भाजपा सरकार की नियत में खोट है, ऐसे में चुनाव हुए तो केवल जनता का पैसा बर्बाद होगा। भाजपा को चुनाव हारने का भय भी सता रहा है।हम सभी ओबीसी के लोग महा सभा के माध्यम से आरक्षण प्रणाली को बहाल करने की मांग करते हैं।उन्होंने यह भी कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं लेकिन सुप्रीम कोर्ट को इस तरह फैसला नहीं लेना चाहिए था,पंचायती राज व्यवस्था के तहत आरक्षण को बहाल किया जाना चाहिये। आरक्षण पर हमारा अधिकार है और रहेगा।इस मौके पर संगठन के जिला अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर प्रश्नचिन्ह लगाते हुए कहा हम कोर्ट के निर्णय एवं आदेश का विरोध करते हैं ओम प्रकाश पटेल ने कहा कि आंदोलन प्रदर्शन कर इस असंवैधानिक आदेश को वापस करने की मांग की जाएगी।उक्त वार्ता में श्रीमती रश्मि सिंह के साथ कुशवाहा समाज पूर्व अध्यक्ष बाबूलाल कुशवाहा, शीलम सैनी माली समाज अध्यक्ष, सेन समाज प्रदेश उपाध्यक्ष जगदीश सेन, रजक समुदाय संगठन के प्रदेश संयोजक कोदू लाल रजक,ताम्र कार समाज के जिला मीडिया प्रभारी ध्रुव ताम्रकार,यादव महासभा के प्रदेश महा सचिव जी पी यादव एवं समता मूलक उजागर समिति अध्यक्ष ओम प्रकाश पटेल ,सरदार पटेल समिति के वरिष्ठ उपाध्यक्ष जय सिंह आदि संगठन के मुख्य पदाधिकारी मौजूद रहे।