महाविद्यालय में व्याप्त समस्यायों को लेकर एनएसयूआई ने किया घेराव

सतना-
आज छात्रो की मांगों को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी के आदेशानुसार महाविद्यालय का घेराव किया
(1) महाविद्यालय में बन रहे पार्क को महाविद्यालय के छात्रो के लिए निःशुल्क किया जाना सुनिश्चित किया जाय एवं पार्क का गेट अंदर से हो और महाविद्यालय प्रबंधन को इसकी जिम्मेदारी सौंपी जाय/ महाविद्यालय प्रबंधन द्वारा यदि पार्क को नगर निगम प्रशासन को दिया जावेगा तो एनएसयूआई महाविघालय प्रशासन के ऊपर पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर मुकदमे की मांग करेगी
(2) महाविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था के हाल बेहाल है प्रबंधन से आग्रह है कि 15000 छात्रो की सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस चौंकी की मांग की जाय/
(3) महाविद्यालय की गोपनीय व्यवस्था चरमराई हुई है जिससे लेकर छात्र काफी परेशानी का सामना करते है गोपनीय व्यवस्था को तुरंत दुरुस्त किया जाय/
(4) हाल ही में जारी किए गए रिजल्ट में छात्रो की कॉपी जमा होने के बाबजूद भी फेल/ATKT कर दिया गया है अतः संबंधित विभाग से संपर्क कर छात्रो को पास किया जाय ।
(5) महाविद्यालय के कक्षाओं के अंदर राजनैतिक सदस्यता अभियान पर तुरंत रोक लगाने का कष्ट किया जाय।
(6) महाविद्यालय में मेन गेट से लेकर महाविद्यालय परिषर तक कैमरे की व्यवस्था तत्काल करवाई जाए अगर ऐसा नही होता तो पुनः आंदोलन होगा जिसकी जिम्मेदारी प्रबंधन की होगी ।
उक्त मांगे अगर सात दिवस के अंदर पूरी नही की जाती है तो एनएसयूआई पुनः सड़क पर चक्काजाम करेगी जिसकी जिम्मेदारी महाविद्यालय प्रबंधन या प्रशासन की होगी। ज्ञापन देने में अंजनी यादव nsui उपाध्यक्ष शिवांजय सिंह,अभिषेक तिवारी,निखिल सिंह गहरवार,सोनू द्विवेदी,भूपेश त्रिपाठी,नितिन सिंह परिहार,मोहित यादव,मोरध्वज कुशवाहा ,सुमित गर्ग,अन्नी सिंह,ऋतिक सिंह परिहार,प्रद्युम्न शुक्ला,अनुपम गौतम,रवि गौतम,सत्यम सेन,आदर्श सिंह,देव यादव, शांतनु कुशवाहा,सचिन यादव,छोटा बगहा, सूरज यादव,आकाश पांडेय,पंकज चतुर्वेदी,अरविंद सिंह,आयुष मिश्रा, प्रकाश सिंह हैरी,बालेन्द यादव, सचिन यादव,विनीत द्विवेदी, रितिक मिश्रा,शुभांकर यादव, विपिन यादव,हरि गुप्ता,अमित गहरवार, विजय गुप्ता,हिमांशु द्विवेदी, ध्रुव द्विवेदी,हिमान्शु ताम्रकार, रितिक सिंह,बालेन्द्र यादव,सज्जन पांडेय,शुभम शुक्ला, आशीष बघेल,अंकित चौधरी, आदि लोग शामिल रहे।