महात्मा गांधी जी पर आपत्तिजनक टिपण्णी करने वाले कालीचरण महाराज पर एनएसयूआई ने किया राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने की मांग

सतना।।हाल ही में एक संत समागम में कालीचरण महराज द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी पर अमर्यादित टिपण्णी की गई और भरे मंच से राष्ट्रपिता को गालियां दी गयी एवं राष्ट्रद्रोही गोडसे का गुणगान किया गया ,जिससे नाराज होकर कुछ संतो ने महात्मा गांधी जी की जीवन शैली और प्रकाश डालते हुए समागम को छोड़ दिया,आज एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष मंजुल त्रिपाठी जी के आदेशानुसार एडिशनल एसपी साहब को ज्ञापन देकर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा दर्ज करने एवं कड़ी से कड़ी कार्यवाही की मांग की ।एनएसयूआई के गौरब सिंह ने बताया कि महात्मा गांधी एक सोच नही विचारधारा है,जिसने देश के लिए अपना सर्वस्व  बलिदान कर दिया अर्पित कर दिया उनको ऐसे अमर्यादित रूप से संबोधित करना देश का दुर्भाग्य है आज हमने ज्ञापन के माध्यम से देश द्रोह के मुकदमे की मांग करि है अगर कार्यवाही नही होती तो उग्र आंदोलन करेंगे ।एनएसयूआई के प्रदेश महासचिव अभिनव चौरसिया ने कहा कि गांधी जी हमारे आपके नही अपितु इस देश की एक धरोहर है गांधी मतलब सयंम सबको जोड़कर रखना ऐसे लोगो को हम संगठन के माध्यम से चेतावनी देते है कि गांधी जी के तनिक अंश के बारे में जाने फिर टिप्पणी करें आज हमने राष्ट्रद्रोह के मुकदमे की मांग की है अगर कार्यवाही नही होती तो उग्र आंदोलन होगा ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से एनएसयूआई के द्वय प्रदेश महासचिव अभिनव चौरसिया, भूप सिंह चन्देल,अभिषेक तिवारी,नितिन सिंह,शौरभ दुबे,मानवेन्द्र सिंह,ऋतिक सिंह,शांतनु कुशवाहा, मोहित ,अजय सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।